Sunday 10 May 2015

मनु स्मृति के अनुसार ब्राह्मण का वर्चस्व;
दस वर्ष का ब्राह्मण पुत्र अन्य सभी का पिताश्री !
# ब्राह्मणं दशवर्षं तु शतवर्षं तु भूमिपम्
पितापुत्रौ विजानीयाद् ब्राह्मणस्तु तयोः पिता. (२/१३८).
अर्थात क्षत्रिय सौ वर्ष का वृद्ध हो और ब्राह्मण दस वर्ष का बालक हो तो भी उन दोनों में ब्राह्मण को पिता के समान और क्षत्रिय को पुत्र के समान समझना चाहिए. वास्तव में किसी भी आयु का ब्राह्मण पिता तुल्य होता है.
# ब्राह्मण सर्व श्रेष्ट !
भूतानां प्राणिनः श्रेष्ठाः प्राणिनां बुद्धिजीविनः
बुद्धिमत्सु नराः श्रेष्ठा नरेषु ब्राह्मणाः स्मृताः (१/९७).
अर्थात पृथ्वी आदि पांच महाभूतों में प्राणधारी जीव श्रेष्ठ हैं.प्राणियों में वह जीव श्रेष्ठ हैं जो बुद्धि से काम करते हैं. इन बुद्धिमान प्राणियों में मनुष्य श्रेष्ठ है. अन्य सभी मनुष्यों की तुलना में ब्राह्मण श्रेष्ठ है !

No comments:

Post a Comment