Monday 31 August 2015

व्यंग्य, 
भाजपा (भारतीय भजन मण्डली पार्टी ) के असाधारण नवरत्न योगी आदित्य नाथ का नवीनतम् प्रवचन !
# बहुचर्चित योगी ने गोरखपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए दावा किया है कि वह केवल और केवल तीन घन्टे के भीतर अकेले विद्रोहीयों का नाश कर सकते हैं. इस असाधारण घोषणा ने विश्व कूटनीतिक /राजनीतिक क्षेत्रों को हिलाकर रख दिया है. कहा जा रहा है पाकिस्तान, चीन, अमरीका, जर्मनी, फ्रांस, इंगलैंड आदि कई देशों के शीर्षस्थ नेताओं की आंखों से नींद और मन का शान्ति गायब हो गई है. पूरा विश्व स्तब्ध है.
खोजी पत्रकारिता के अंतर्गत इस पत्रकार ने अत्यंत गोपनीय ढंग से योगी जी की असाधारण उपलब्धि का आधार ढूँढ लिया है. तीन दिवस पहले जब वह ब्रह्म वेला में वाल्मीकि रामायण के बाल कांड के अंतर्गत 40वें सर्ग का अध्ययन कर रहे थे तो उन्हें 30वें श्लोक में मुनि कपिलदेव के भस्मक विज्ञान की अनुभूति हुई. चूंकि इस दिव्य श्लोक में भस्मक विधि के बारे विस्तृत विवेचना नहीं थी अतः योगी जी ने अपनी असाधारण अध्यात्मिक शक्तियों का प्रयोग करते हुए मुनि कपिलदेव की आत्मा को बुलाकर सम्सत ज्ञान प्राप्त करने के पश्चात रक्षा और गृह मंत्रालय के शीर्षस्थ सूत्रों से विचार विमर्श किया. अब सरकार यह निर्णय लेगी कि योगी जी के दिव्य विज्ञान का प्रयोग पहले माओवादी विद्रोहीयों के विरुद्ध किया जाये या पाकिस्तान प्रेरित आतंकवादियों के विरूद्ध. अगले सवा 11 घन्टों में अन्तिम निर्णय लिये जाने की प्रबल सम्भावना बताई जा रही है.
यहाँ यह बताना प्रासंगिक होगा कि भस्मक दिव्य ज्ञान के सौजन्य से केवल हुंकार मात्र से सभी विरोधी भस्म के ढेर में परिवर्तित हो जायेंगे.
जय हिंदू राष्ट्र !

Saturday 29 August 2015

दृष्टिकोण, 
तसलीमा नसरीन को भारत की स्थाई नागरिकता मिलनी चाहिए !
# भारत का प्रगतिशील समाज तसलीमा को उपमहाद्वीप में तर्कशीलता और मानवतावाद के सशक्त प्रतीक के रूप में देखता है,जिस ने कई दशक पहले अकेले बंगलादेश में इस्लाम प्रेरित कट्टमुल्लापन ,संकीर्णता और रूढ़िवादिता के खिलाफ विद्रोह का झन्ड़ा बुलन्द किया और अपनी जान की परवाह न करके कठिनतम् परिस्थितियों में भी आज भी संघर्षरत है. वह भले ही लेखन कला में सलमान रूशदी के समानांतर नहीं है परन्तु उस ने अपनी योग्यता अनुसार अपनी लेखनकला का सकारात्मक प्रयोग किया है. वह भारतीय प्रजातन्त्र और धर्मनिरपेक्षता की प्रशंसक है और भारतीय वातावरण, विशेष रूप से पश्चिमी बंगाल में अपने आप को सहज महसूस करती है.
उस ने कभी भी इस्लामी कट्टरवाद के समक्ष न तो समर्पन किया है और न ही निज स्वार्थ (वह पेशे से डाक्टर है) के लिए किसी प्रकार का समझोता किया है. कई दशक पहले उस को अपना देश उस समय छोड़ना पड़ा जब तत्कालीन सरकार ने इस्लामी कट्टरवादियों के दबाव में उसकी सुरक्षा देने से साफ इन्कार किया,परन्तु मानवतावाद और प्रगतिशीलता की जो आधारशिला उस ने स्थापित की, जो आवाज़ बुलन्द की वह आज भी बंगलादेश में गूंज रही है. उन्हीं में से इस वर्ष पांच जाने माने बुद्धिवादियों की निर्मम ढंग से हत्या की गई.
किसी भी दृष्टिकोण से यह बात समझ से परे है कि ऐसी वीरांगना को भारत की स्थाई नागरिकता क्यों नहीं दी जा सकती है ?किन कारणों से वर्ष के 365 दिन उस के सिर पर अस्थाई वीज़ा की तलवार लटकती रहती है ?
यह एक राजनीतिक त्रासदी ही है कि अपने आप को प्रगतिशील वामपंथी परिभाषित करने वाले महारथियों ने आजतक कभी भी खुलकर उस का समर्थन नहीं किया है. वह खामोश क्यों हैं ?उन की धर्म निरपेक्ष क्रान्तिकारी शब्दावली और प्रगतिशीलता क्या एक धर्म विशेष की साम्प्रदायिकता और कट्टरवादिता के लिए ही सुरक्षित है? क्या मुस्लिम वोटबैंक क्रांतिकारी विचारधारा से भी अधिक महत्वपूर्ण और प्रासंगिक है?
वह पश्चिम बंगाल को अपने घर जैसा मानती है और अपना रचनात्मक समय अधिकतर वहां गुजारना चाहती है, परन्तु न तो अपनी राजसत्ता के समय वामपंथी कामरेडों ने उसे गले लगाया और न ही स्वयंभू नारी सशक्तिकरण की योद्धा ममता उस को गले लगाने को तैयार है. एकमात्र कारण: मुस्लिम वोटबैंक के लिए तुष्टिकरण. अभी अभी तसलीमा नसरीन को जो एक वर्ष का वीज़ा मोदी सरकार ने दिया है, उसकी पृष्ठभूमि में मोदी सरकार के अपने निहित राजनीतिक स्वार्थ हैं.

Friday 28 August 2015

धार्मिक बाजारीकरण !
यदि आम आदमी राधे मां जैसे लोगों के प्रति आकर्षित होता है तो इसका कारण है कि मजहब को बहुत बड़े पैमाने के हाईटैक उद्यम का रूप दे दिया गया है। गत कुछ दशकों दौरान देश भर में ‘थीम पार्कों’ के रूप में कई नए मजहबी स्थल अस्तित्व में आ गए हैं और महंगे बाजारों और ज्वैलरी स्टोरों पर देवी-देवताओं की छोटी-बड़ी मूर्तियों की भरमार है। यहां तक कि फास्टफूड रैस्टोरैंट भी विभिन्न धार्मिक उत्सवों पर रैडीमेड भोजन उपलब्ध करवाते हैं और जन्माष्टमी उत्सव दौरान प्रसाद के रूप में ‘बर्थडे केक’ बांटा जाता है।
 
अतीत अभी भी हमारे अंग-संग है-हमारी वर्तमान दुनिया में दनदनाता है और धड़ल्ले से हस्तक्षेप करता है। इसका एक कारण यह है कि इसको ऐसे ‘कैप्सूल’ का रूप दे दिया है जो हमारे वर्तमान में पूरी तरह फिट होता है और हमारी आशाओं और अभिलाषाओं की दुनिया का अटूट अंग बन गया है। 
 
हम इस प्रक्रिया में हंसी-खुशी शामिल हुए हैं क्योंकि इस मेले में बाजारवाद और अध्यात्मवाद एकजुट हैं। हम धार्मिक ‘थीम पार्कों’ और धार्मिक टी.वी. सीरियल को तो प्यार करते हैं लेकिन उस व्यक्ति से आहत हो जाते हैं जो आध्यात्मिकता और बाजारवाद के रिश्ते को इसकी तार्किक परिणति तक विकसित करने का प्रयास करता है।
 
आखिर राधे मां ऐसा कौन-सा काम कर रही है जो हमारे पहले से धार्मिक जीवन का अंग नहीं है? उसके बारे में लोगों को वास्तव में इस बात से कोई परेशानी नहीं कि वह दौलत का फूहड़ प्रदर्शन करती है या बॉलीवुड जैसा व्यवहार करती है। हम ‘भगवान के अवतारों’ के ऐसे प्रपंच से पहले ही परिचित हैं और वास्तव में उनके इस रूप को आकर्षक मानते हैं क्योंकि इसमें हमारी अभिलाषाओं की झलक मौजूद है।
व्यथित मोदी जी पहुँचे निर्मल बाबा के दरबार, माँगा देश की समस्याओं का समाधान !
कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी के ‘सूट-बूट’ वाले कटाक्ष से सभी सांसद, पत्रकार और बुद्धजीवी अचम्भे में थें। आखिर एक ‘छोटा भीम’ देखने वाला सांसद इतना सटीक व्यंग्य कैसे कर सकता है? एकाएक हुआ उनका व्यक्तित्व विकास विस्मयकारक था। तदन्तर हुए फेकिंग न्यूज़ के ख़ुलासे से स्पष्ट हुआ कि अपने संसदीय अवकाश में राहुल गांधी निर्मल बाबा से मिलें और तभी से उनपर कृपाओं की असीम वृष्टि जारी है। आलम यह है कि तमाम नेताओं का निर्मल दरबार में ताँता लगना शुरू हो गया है।
इसी कड़ी में अपने अफ़ग़ानिस्तान के पाँचवे चरण के दौरे को रद्द कर, गुरुवार की रात मोदी निर्मल दरबार में पहुँचे।प्रस्तुत् है नरेन्द्र मोदी और निर्मल बाबा की वार्तालाप के कुछ अंश-
मोदी : इस अबोध भक्त का बाबा की चरणों में कोटि-कोटि वंदन!
बाबा : तुम अबोध कैसे हो सकते हो? आखिरकार तुम्हारे अपने भक्तों की फ़ेहरिस्त बड़ी लम्बी है! पूछो, क्या पूछना चाहते हो?
मोदी : बाबा जी, आजकल रूपया का कमज़ोर होना, महंगाई का बढ़ना, पाकिस्तान का हमारी 56 इंच की छाती पर चढ़ना और आए दिन विरोध प्रदर्शन, इन सबसे बहुत परेशान हूँ बाबा ,कोई उपाय बताईये ?
बाबा : तुम्हारी समस्या बहुत बड़ी है , उपाय भी अनेक करने होंगे। (थोड़ा सोचने के बाद) ये प्याज़ क्यों दिख रहा है भाई! याद करो आखिरी बार प्याज़ कब और कहाँ देखा था?
मोदी : बाबा जी, आज सुबह नाश्ते में प्याज़ के पकोड़े खायें थें। रोजाना ही खाता हूँ।
बाबा : एक कृपा तो यहाँ रुकी हुई है। खुद खाते हो और औरों को नहीं खिलाते! भाई, आम आदमियों को प्याज़ के पकोड़े खाने लायक बनाओ, कृपा आनी शुरू हो जाएगी!
मोदी : जी बाबा, अब प्याज नहीं खाऊंगा बल्कि आम जनता को खाने दूंगा।
मोदी : अच्छा बाबा जी, महंगाई का क्या करूँ?
बाबा : ये बताओं आखिरी बार किसानों से कब मिले थे?
मोदी : जी गुजरात का मुख्यमंत्री बनने से पहले!
बाबा : एक कृपा तो यहाँ रुकी हुई है! इस बार किसानों की मन की बात को भी सुनना पड़ेगा।
मोदी : बाबी जी, पाकिस्तान तो बात करने से भी कतरा रहा है, ऐसे में मैं क्या करूँ, कैसे मिटेगा आतंकवाद?
बाबा : भाई, ये अनशन क्यों दिख रहा है! एक बार जंतर मंतर पर पूर्व सैनिकों से मिल आओ, एक कृपा वहां रुकी हुई है।
मोदी : जी बाबा जी! परुन्तु हार्दिक पटेल को कैसे ख़ुश कर सकता हूँ? वो तो आरक्षण की मांग पर अडिग है।
बाबा : सब शांत हो जायेंगे, बस बहन आनंदीबेन पटेल को राज धर्म निभाने की नसीहत मत देना! एक कृपा यहाँ से आयेगी।
मोदी : जी बाबा जी! परन्तु विपक्ष संसद में द्वेष के कारण अनावश्यक बाधा डाल रहा है, इसका क्या उपाय है?
बाबा : अगली बार से जब विपक्ष में होना तो तुम भी द्वेषवश अनावश्यक विरोध मत करना। समझे? एक कृपा यहाँ रुकी हुई है।
मोदी : बाबा जी, एक और आखिरी सवाल, बिहार के चुनावों में जीतने के लिए क्या उपाय है?
बाबा : ये खेल क्यों दिख रहा है भाई! कोई खेल तो नहीं खेलते?
मोदी : जी बाबा जी, कभी-कभी भोली जनता के साथ जुमलें खेल लेता हूँ!
बाबा : आज से जुमलें फेंकना बंद कर दो, कृपा आनी शुरू हो जाएगी!
मोदी : सदैव ऐसे ही अपनी कृपा मुझपर बनाएं रखियेगा, बाबा को कोटि-कोटि वंदन!
बाबा : भाई, जो तुमने काले धन वाले 15 लाख मेरे बैंक खाते में जमा करवाएं हैं, उसमे सिर्फ 50 दिन की कृपा होगी।
मोदी : बाबा जी , कृपया ऐसा ना करें। जैसे ही विदेशों से बाकि का काला धन लाऊंगा, आपको सवा लाख करोड़ रूपये चढाऊंगा।
बाबा : वाह! तुम्हारे इस वादे से, मैं बहुत प्रसन्न हूँ और 50 दिन की कृपा को बढ़ा रहा हूँ। बताओ कितना बढाऊं? 60 दिन? 70 दिन? 80 दिन? 90 दिन?
मोदी : बाबा! बाबा! बाबा! बाबा!
बाबा : मै पुरे दिन 125 दिनों की कृपा दे रहा हूँ, तुम्हारे उज्जवल भविष्य के लिए!
अध्यात्मवादी कहलाने का फैशन !
# हमारे कई परिचित जो हमारी नास्तिकतावादी तर्कशीलता क आगे अपने को बेबस पाते हैं तो बचाव की मुद्रा में कहते हैं -हम किसी प्रकार की धार्मिक आस्था से परे केवल अध्यात्मवादी (Spiritualist ) हैं. कमाल का विरोधाभास है. भला धर्म के बिना अध्यात्मवाद होता है क्या ?और फिर अध्यात्मवादी का सीधा सरल अर्थ है, आत्मा (धर्म का अभिन्न अंग)नामक काल्पित अस्तित्व के स्तर पर जीना अर्थात अपने को अभौतिक आत्मा समझना और भौतिक संसार की अच्छाई बुराई से ऊपर उठने का दावा (ढोंग).यह सब अव्यवहारिक है. व्यवहार में वही लोग दैनिक जीवन में लाभहानि पर विचार करते हैं, लेनदेन का सौदा करते हैं, भूख मिटाने के लिए भौतिक पदार्थों का उपयोग, संसारिक मोहमाया के साथ पूर्ण रूपेण लिप्त, वासनापूर्ती के लिए सदा तत्पर और प्रयत्नशील नज़र आते हैं. ऐसे शुद्ध रूप से भौतिकवादी अपने को अध्यात्मवादी कैसे परिभाषित कर सकते हैं. क्या यह दोहरा मापदण्ड (Hypocrisy) नहीं है? भगवा राज्य में साधु सन्यासी, स्वयंभू अध्यात्मवादी, भगवा वेशभूषा में सभी संसारिक भौतिक सुखों का आनंद लेकर भी अपने को शुद्ध अध्यात्मवादी कहते नहीं थकते.

Wednesday 26 August 2015

व्यंग्य, 
मोदी भक्त की दुविधा /बेचारा डाक्टर कोमा में !
अच्छे दिनों की प्रतिक्षा, 
(देवदूत, विशेष संवाददाता की रिपोर्ट ).
16 मई 2014 के दिन जब भाजपा को लोकसभा में पूर्ण बहुमत मिल गया, जिस के परिणामस्वरूप, प्रसन्नता की चरम सीमा में एक मोदी भक्त बेहोश होगया और कुछ समय बाद कोमा की स्थिति में चला गया. 15 मास के लम्बे अंतराल के बाद दो दिन पहले उसे बजरंगबली की कृपा से आश्चर्यजनक ढंग से जब होश आया, तो उस न डाक्टर से जिज्ञासास्वरूप पूछा :-
# अब आप भ्रष्टाचार मुक्त भारत में क्या महसूस कर रहे हैं?
# क्या राहुल गांधी और सोनिया गांधी जेल में बंद हैं या वह इटली भाग गये हैं?
# मुझे झुमरीतलया बुलेट ट्रेन में जाना चाहिए या बोईंग 707 में ?
# विदेशी बैंकों से कितना पैसा वापस आया है?
# प्रत्येक भारतीय नागरिक के खाते में 15-15 लाख जमा होने के बाद, क्या मोदी जी की कृपा से देश गरीबी मुक्त हो गया है?
# क्या अमरीकी डालर 35 रूपया के समानांतर हो गया है?
# कुकिंग गैस, सब्जियों, टमाटर, प्याज़ और आलू पर मोदी जी की सब्सडी स्कीम से क्या सभी देशवासी प्रसन्न हैं ?
# पाकिस्तान ने डरकर जब दाऊद इब्राहिम को भारत के हवाले किया, तो उस का क्या बना?
# किसानों को जब सारी ज़मीनें लौटाई गई हैं, तो क्या किसान खुश हैं?
# क्या सेवानिवृत सैनिक एक रेंक एक पेंशन मिलने पर खुश हैं ?
* यह सब प्रश्न सुनने के बाद डाक्टर कोमा की स्थिति में चला गया है जबकि भक्त को मानसिक असन्तुलन के कारण आगरा के मानसिक रोग हास्पिटल में भर्ती किया गया है.
*Waiting for Achhe Din*

*After the BJP won the elections with a full majority on 16 May, 2014, a
Modi fan fainted with happiness and went into coma. After 15 months, he
suddenly came out from the coma. Returning to his senses he asked the
following questions to the attending doctor.*

*How do you feel in "corruption free India"?*

*Are Rahul and Sonia Gandhi in jail or have they escaped to Italy?*

*Should I book a bullet train ticket to Lucknow or should I go by plane*

*How much black money did we get back from Swiss Banks?*

*After the Rs 15 lakh every Indian received from Modiji, there must be "no
poverty".*

*Has the US dollar dropped to Rs 35?*

*How happy are Indians after Modiji subsidised cooking gas, vegetables,
tomatoes, onions and potatoes?*

*After Pakistan got frightened and returned Dawood Ibrahim, what happened
to him?*

*Are farmers happy now that the land forcibly acquired by the Congress, has
been returned to them?*

*Have the Armed Forces got One Rank One Pension?*

*Listening to these questions, the poor doctor has gone into a coma, and
the Modi fan was sent to a mental asylum.*

GALILEO'S GREAT SENSE OF HUMOR !
Galileo was called by the pope because he had written that it is not the sun that goes around the earth; on the contrary, it is the earth that goes around the sun. But the Bible states the commonsense view. Just as we see the sun rising in the morning and going around from the east to the west, setting, so it appears that the sun is going around the earth. This is a commonsense view, but the question that Galileo had asked the pope was, “Why are you are so much afraid of a truth? I have been experimenting; this is my whole life’s work.

And even if I withdraw the sentence that you are wanting me to withdraw, neither is the earth going to change its course nor the sun, because they don’t read my books. The earth will go on circling the sun. But why are you afraid?” Galileo had asked, and he had cornered the pope: “You either prove that I am wrong on scientific grounds…because it is not a religious matter at all. What has religion to do with whether the sun goes around the earth or the earth goes around the sun? It has nothing to do with any spirituality, it is a scientific area.

If anybody can prove anything scientifically against me, then of course I will withdraw. But why are you afraid?”Cornered in this way, the pope had to accept that the real problem was: “We are not concerned whether the earth goes around, or the sun. Our concern is that even if one sentence in the Bible is found to be wrong, the whole credibility of the Bible goes. Then it is not a work of God. God is infallible, God cannot commit such a mistake. He made the earth, he made the sun, and he does not know who goes around.“The point is that one sentence proved wrong will create doubt about the whole authenticity of the Bible, so we cannot allow you to create this doubt in people’s minds.”Galileo was very old, almost on his deathbed.

He had been dragged from his deathbed to the court of the pope. He said, “I don’t want to get into any unnecessary trouble. I am already dying. So I will cancel the sentence.” And he must have been a man of a great sense of humor. He canceled the sentence. But in a footnote he wrote, “Although I am canceling this sentence, the fact is that the earth goes around the sun. They are not going to listen to me, and they don’t follow any religion and they are not Christians.”Certainly the earth is not Christian, neither is the sun Christian [OSHO].

Tuesday 25 August 2015

ऋग्वेद :केवल मन्त्रों का समूह न कि ज्ञान की पोटली !
ऋग्वेद स्तुतियों का संग्रह मात्र है, जिस में ॠषियों ने इन्द्र, वरूण, कुबेर, नदी, पहाड़, सांप आदि की 10467 स्तुतियां संग्रहीत हैं. इन सूक्तों को ही मंत्र कहते हैं. 
पहले वेदों का प्रचार प्रसार निजी सेक्टर में होता रहा है परन्तु संघ नियन्त्रित सरकार के सत्ता आसीन होते ही अब यह प्रचार प्रसार सरकारी सेक्टर का उत्तरदायित्व बना दिया गया है. विभिन्न माध्यम से धर्मभीरू जनता को विश्वास दिलाया जा रहा है कि वेद ईश्वर कृत है, ब्रह्मा ने उन की रचना की है और उन में वैज्ञानिक ज्ञान भरा हुआ है. वेदों के रचनाकार त्रिकालदर्शी थे और उन्हें भूत भविष्य और वर्तमान का पूरा ज्ञान था. 20-21वीं शताब्दी में ॠग्वेदकालीन ॠषियों की अनेक रचनाएं गल्त प्रमाणित हुई हैं. यह स्वभाविक भी है क्योंकि ज्ञान अनंत और असीम है.इस के विपरीत ऋग्वेद या अन्य वेदों में ज्ञान की किसी शाखा के बारे में कोई लेख, विवेचना या विवरण नहीं है. उन में विभिन्न देवताओं की तथा प्राकृतिक और अप्राकृतिक वस्तुओं की स्तुतियां हैं जिन में मुख्यतया धन और भौतिक पदार्थों की कामना की गई है. कुछ वस्तुओं और देवीदेवताओं के नाम यूं हैं:-
इंद्र, अग्नि, वायु, अश्विनी कुमार, सूर्य, ऋतु, सोम, ऊषा, जल, रथ, अश्व, संभोग, अन्न, तृष्णा, अमावस्या, मधु, नभ, नदी,, कवच, धनुष की ड़ोरी, सारथी, युद्धभूमि, कुत्ता, बादल, मेंढक, मृत्यु, जुआ और पासा, कूटने वाले पत्थर और ऊखल, मूसल, इंद्र के घोड़े, औषधि, रात्रि आदि आदि.

 Many would consider this to be an act not of the worldly wise. But let us remember that it is the gutless worldly wise who have reduced our country to what it is today. Where compromise is the catch word, and the worldly wise  like M.J. Akber, Zafer Sereshwala, Hasan Suroor, have no hesitation to compromise principles and people, for their thirty pieces of silver. There are a few like Sajeev Bhat, Teesta Setalvad , Bandukwala, and the late Mukul Sinha, who have had the courage to stand up against the might of the state even at the cost of their personal safety.   
Zaffarullah Khan !

Monday 24 August 2015

BOLD ,PROGRESSIVE AND HISTORICAL DECISION BY RAJASTHAN HIGH COURT/DECLARES 'SANTHARA' AN OFFENCE !
Jains are up in arms against the Rajasthan High Court’s decision to term the community’s age-old practice of ‘Santhara’ or ‘sullekhana’ as suicide. The court also declared it as offence.
Santhara literally means a fast-unto-death. A person taking a vow of santhara stops eating and drinking water and awaits death.
A division bench of the Rajasthan High Court, comprising Chief Justice Sunil Ambwani and Justice VS Siradhana on August 10 called the practice punishable under Section 309 of the Indian Penal Code (IPC).
The court also ordered support to Santhara by any person punishable as abetment under Section 306 of the IPC.
The court order was in response to a public interest litigation (PIL) filed by a human rights activist Nikhil Soni.
The court had said: “The state shall stop and abolish the practice of ‘Santhara’ in the Jain religion in any form. Any complaint made in this regard shall be registered as a criminal case and investigated by the police in the light of the recognition of law in the Constitution and in accordance with Section 309 (attempt to suicide) and section 306 (abetment).”

Sunday 23 August 2015

कहते हैं भगवान की नजर में सभी एकसमान हैं। भगवान का घर ही एक ऐसा स्थान है जहां कोई भेदभाव नहीं होता। हिंदू धर्म से संबंधित अधिकतर मंदिर भारत में ही स्थापित हैं लेकिन बहुत से मंदिर ऐसे हैं जहां केवल पुरुष ही प्रवेश कर सकते हैं महिलाएं प्रवेश नहीं कर सकती ऐसा क्यों है औऱ कहां हैं यह मंदिर आईए जानें
संसार के अमीर मंदिरों की श्रेणी में आने वाला केरल का पद्मनाभ मंद‌िर जिसमें बहुत से रहस्य समाए हैं। उसके बहुत से भाग ऐसे हैं जहां महिलाएं नहीं जाती केवल पुरूष ही दर्शनों के लिए जाते हैं।
राजस्‍थान के पुष्कर में भगवान शिव के पुत्र कुमार कार्त‌िकेय का एक दर्शनीय मंदिर है। कहते हैं की इस स्थान पर कुमार कार्त‌िकेय तपस्या करने के लिए आए थे और अप्सराओं ने उनकी तपस्या को भंग करने का प्रयास किया था शायद इसलिए ही इस मंदिर में महिलाएं नहीं जा सकती।
केरल में अवस्थित सबरीमाला के अयप्पा मंद‌िर में 10 से 50 साल की मह‌िलाएं प्रवेश नहीं कर सकती। संसार भर से बहुत से पुरूष भक्त यहां दर्शनों के ल‌िए आते हैं।
छत्तीसगढ़ के धमतरी से पांच किलोमीटर की दूरी पर ग्राम पुरूर में स्थित आदि शक्ति माता मावली के मंदिर की अनोखी परंपरा है।  मावली माता ने सपने में बताया था की अभी तक वह कुंवारी हैं, इसलिए मेरे दर्शन के लिए महिलाओं का यहां आना वर्जित रखा जाए। तब से इस मंदिर में सिर्फ पुरुष ही दर्शन के लिए पहुंचते हैं। महिलाओं के लिए परिसर में एक छोटे से मंदिर का निर्माण कराया गया है, जहां महिलाएं माता के दर्शन कर अपनी मन्नतें मांगती हैं।
केवल हिंदू मंदिरों में ही नहीं जैन मंदिर में भी महिलाओं के प्रवेश पर रोक है। मध्यप्रदेश के बैतूल ज‌िले में मुक्तग‌िरी का जैन मंद‌िर है। यहां भी म‌ह‌िलाएं नहीं जा सकती।
अनैतिकता और भ्रष्टाचार के लिए अध्यात्मिक लाईसेंस !
हमारे देश में धार्मिक पाखंड एवं धार्मिक क्रियाकलापों का पालन करनेवाला, घोर दुराचारी परम आदरणीय धर्मात्मा कहलाता है जबकि अनेक देशों में चरित्र की पवित्रता से ही व्यक्ति को सम्मान योग्य धर्मात्मा या श्रेष्ठ माना जाता है. कमाल देखिए हमारे हां तथाकथित भगवान के स्वयंभू "अधिकृत " ठेकेदार डंके की चोट पर ऐलान करते हैं कि एक जन्म में क्या, लाखों जन्मों में किया हुआ पाप भी केवल "भगवान " का नाम लेने/शरण में जाने से माफ हो जाता है अथवा किसी तीर्थ स्थल में जाकर स्नानादि से धुल जाता है. बिना किसी शर्त के खुला लाईसेंस है. ऐसी हालत में कोई धर्म अनुयायी भला काहे को पाप से दूर रहेगा.
अध्यात्मिक लाईसेंस के कुछ संदर्भ यहाँ प्रस्तुत कर रहा हूँ
# अन्य क्षेत्रे कृतं पापं काशिक्षेत्रे विनाश्यति (काशीमाहात्मय).अर्थात कहीं भी किया गया पाप काशी(प्रयाग) यात्रा से नष्ट हो जाता है.
# गंगा गंगेति यो ब्रूयाद्योजनानां शतैरपि,
मुच्यते सर्वपापेभ्यो विष्णुलोकं स गच्छति. (ब्रह्मपुराण अध्याय 175,पद्य्मपुराण अध्याय 13).
अर्थात जो भक्त सेंकड़ों सहस्त्रों कोश (मील/किलोमीटर)से भी गंगा गंगा बोलता रहे, वह सभी पापों से मुक्त होकर मरनोपरान्त विष्णुलोक /वैकुंठ को जाता है.
# प्रातः काले शिवं दृष्टवा निशिपापं विनश्यति,
आजन्मकृतं मध्याह्ने सायाह्ने सप्तजन्मानाम्. (तीर्थदर्पण, परिच्छेद 2).जो भक्त प्रातःकाल में शिव अर्थात लिंग या उसकी मूर्ति का दर्शन करता है, तो रात्रि, दोपहर,संध्या और सात जन्मों के पाप से वह मुक्त हे जाता है.
# अपि चेत्सुदुराचारो भजते मामनन्यभाक्
साधरेव स मन्तव्यः सभ्यग्व्यसितो हि सः (गीता 9/30).
अर्थात यदि कोई जघन्य से जघन्य अपराध करता है किन्तु वह मेरी भक्ति में लीन रहता है तो उसे साधु/महात्मा मानना चाहिए क्योंकि वह अपने संकल्प में अडिग रहता है.
# क्षिप्रं भवति धर्मात्मा शश्वच्छान्तिं निगच्छति
कौन्तीय प्रतिजानिह न स मे भक्तः प्रणश्यति. (गीता 9/31).अर्थात वह जघन्य अपराधी तुरन्त धर्मात्मा बन जाता है और स्थायी शान्ति को प्राप्त होता है. हे कुन्तीपुत्र, निडर होकर घोषणा कर दो कि मेरे भक्त का कभी विनाश नहीं होता है.
# सर्वधर्मान्परित्यज्य मामेकं शरणं व्रज
अहं त्वां सर्वपापेभ्यो मोक्षयिष्यामि मा शुचः (गीता, 18/66).अर्थात सम्सत प्रकार के धर्मों का परित्याग करो, और मेरी शरण में आओ, डरो मत, मैं सभी पापों से तुम्हें मुक्त कर दूंगा.

Saturday 22 August 2015

DIPLOMATIC POLICY PARALYSIS !
Quiz question: Which of these 12 statements is a part of our official Pakistan policy?
We will talk to Pakistan.
We will not talk to Pakistan.
We will not talk to Pakistan so long as it keep firing across the LoC.
We will talk to Pakistan only after it stops exporting terror.
We will not talk to Pakistan if it talks to Kashmiri separatists.
We will talk to Pakistan but only about terrorism.
We will exchange sweets with Pakistan.
We will not exchange sweets with Pakistan.
We will do cricket diplomacy.
We will never have cricket diplomacy till terror ends.
We will reply to each bullet with a bombshell at the LoC.
We will pursue peace but alas, Pakistan is continuing firing at the LoC.
The right answer is, of course, all of the above, which have come out of the mouths of ministers of this government over the last 15 months.
Symbolizes extraordinary governance.

Wednesday 19 August 2015

INDIAN DEFINITION OF SECULARISM IS INCOMPLETE -ROMILA THAPAR  !
The Indian definition of secularism was “limited and incomplete” as it restricted itself to mere co-existence of religions which did not prevent some religions from being “marginalised”, historian Romila Thapar said on Wednesday.
Thapar made the observations while delivering the Dr Asghar Ali Memorial Lecture on ‘Indian society and the secular’ at Jamia Millia Islamia.
“Secularism is the curtailment of religious control over social institutions, not the absence of religion from society. It is when our primary identity is of equal citizens of the nation, not as belonging to a particular religion or caste. But the Indian definition of secularism is limited to the coexistence of many religions which is incomplete because some religions can still be marginalised as they are,” said Thapar.
INCOMPREHENSIBLE ARGUMENTATION !
It is difficult to say whether the Shiv Sena takes offence or feels proud when its founder Bal Thackeray is spoken of as a terrorist with a religious cause. After the weekly Tehelka carried a cover story with pictures of Thackeray, Dawood Ibrahim, Yakub Memon and Jarnail Singh Bhindranwale above the legend, ‘Who is the biggest terrorist?’, the Sena responded in a rather strange manner. While condemning the depiction of Thackeray alongside those who engaged in violence in the name of religion, the Sena organ Saamna, in an editorial, asked Hindus to act as “human bombs” and invade Pakistan. 
व्यंग्य /हास्यरस, 
ब्रेकिंग न्यूज़ !
बापू आसाराम और नारायण साँयी के विरुद्ध सारे आरोप निरस्त किये जा रहे हैं !
अति विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर ज्ञात हुआ है कि एक उच्चस्तरीय कमेटी की सिफारिश पर बापू आसाराम और उन के सपुत्र नारायण साँयी के विरुद्ध सारे आरोप निरस्त किये जा रहे हैं और उन्हें शीघ्र पूरे सम्मान के साथ रिहा किया जा रहा है. अति गोपनीय परन्तु विश्वसनीय जांच पड़ताल के आधार पर कमेटी ने उन्हें भारतीय सभ्यता और संस्कृति की गौरवशाली परम्पराओं के प्रतीक के रूप में परिभाषित किया है,जिन्हें राष्ट्रीय हिंदूत्व विरोधी तत्वों ने निराधार झूठे अभियोगों में षड़यंत्र के परिणामस्वरूप फंसाया गया है. विश्व हिंदू परिषद, राष्टीय स्वयंसेवक संघ, बजरंग दल, राम सेना आदि संस्थाओं से झुड़े हिंदूत्व के महान सपूतों ने इस कमेटी की सिफारिश का स्वागत किया है. एक अन्य सूत्र के अनुसार डा. सुभाष स्वामी की अध्यक्षता में गठित कमेटी झूठे आरोपों के संदर्भ में इटली माफिया की संलंगनता की जांच करेगी.

Monday 17 August 2015

Dependency syndrome
 By seeking the help of god men and clairvoyants, people turn away from reality. Even the educated and rational become vulnerable when a slew of problems strikes them. Indeed, in most instances, the devotee is assured that it is his good karma that brought him to the spiritual guide in the first place (‘not everyone can get theswamiji’s darshan,’ he is assured). People start believing that all good things that happen to them are thanks to the blessings bestowed on them, and all the bad things will eventually pass, if they follow theirguruji’s advice (which may range from an appeal for a modest contribution to demands for huge sums of money to propitiate the gods). Before they realize it, they become dependent on these so-called gurus for their physical, emotional and financial well-being. The search for quick-fix solutions and the lack of courage renders them incapable of facing the day-to-day challenges of life.
माननीय सोनियाजी,
नमस्कार!
मैं इस पत्र के माध्यम से आपका धन्यवाद करना चाहता हूँ – सुषमा जी के मुद्दे को इतनी जोर शोर से उठाने के लिए| मैं भी चाहता था की उनको अपनी गलती का एहसास हो जाए| पर इससे पहले कि मैं यह बात कहता आपके सुपुत्र ने “कितने पैसे लिए हैं” यह कह कर सब खेल बिगाड़ दिया| आप भी जानती है, यह कोई करप्शन का मामला नहीं है, कुछ पैसा-वैसा नहीं लिया, यह केवल एक प्रक्रियात्मक भूल है| यदि वह ऐसा निर्णय लेने से पहले कैबिनेट को पूछतीं तो हम मना कर ही देते| पर राहुलजी ने करप्शन की बात कर के एक ‘एस्केप रूट’ दे दिया|
आप यह भी जानती है, ललित मोदी को हम पकड़ ही लेंगे और दूध- का-दूध, पानी-का-पानी, हो ही जायेगा- आज तक कोई मोदी को परेशान कर के भाग नहीं पाया है| तो फिर राहुल बाबा के चैलेंज हम जीतेंगे ही, और आप ने सुषमा जी से UPA सरकार के समय हंगामा करने का बदला भी ले ही लिया है, अतः कृपया अब संसद मैं हंगामा रुकवा दें| मैं सार्वजनिक तौर पर GST बिल को पास करवाने मैं आपके योगदान की सराहना करूंगा, यह मेरा वादा है|
कृपया इस पत्र को राहुल जी को न दिखाएँ, गोपनीय ही रखें, वरना उन्ही की कांग्रेस पार्टी मैं और फ़ज़ीयत होगी|
आशा है आप निराश नहीं करेंगी|
आपका
नरेंद्र मोदी
ONE RANK ONE PENSION :
The real grouse !
The retired service personnel have had a grouse which has been accentuated by the manner in which the other sections of the Central government employees have been dealt with. 
Jawans retire at the age of 48 and officers from 54 onwards. 
Civil servants retire at the age of 60 and 62. 
Over the years civil servants have expanded their power and pelf through direct and indirect means.
An uncomfortably large number of Central government employees make money through bribes and favours, and those who are relatively honest manage to use the network of regulatory and supervisory bodies that virtually guarantees a job for all senior retired government officers needing one. 
The military, by and large, is clean on this count and the soldier depends on his pension like no other in the government. 


मानव त्रासदी, 
और "भगवान जी"गहन अनादि अनन्त निद्रा में सोते रहे !
# बेंगकाक: नवीनतम् बम विस्फोट के कारण, भगवान निवास के बाहर, 20 निर्दोष व्यक्ति अकाल मौत का शिकार होगये. और "भगवान जी"सदा की भान्ति असंवेदनशील पाये गये. न तो मानव त्रासदी को क्रियान्वित करने वाले भस्म हो गये और न ही "कृपालु /दयालु "ईश्वर की कृपा /दया कहीं नज़र आई. 
चिंता का विषय है कि ईश्वर परिवार के अन्य सदस्य -गाड, अल्लाह आदि भी ऐसी मानव त्रासदी के परिवेश में असंवेदनशील नज़र आ रहे हैं जब उन के निवास चर्च, मस्जिद आदि में उन के अनुयायी बम विस्फोटों में मारे जाते हैं. 
‪#‎सर्वशक्तिमानसर्वत्रविद्यमानसर्वज्ञानीईश्वर‬#
व्यंग्य :-
दिव्य भस्मक विज्ञान की तलाश !
कुछ दिन पूर्व, ब्रह्म मुहर्त की वेला में प्रातः स्मरणीय परम आदरणीय ज्ञान शिरोमणि विराट हिंदू विश्व वैज्ञानिक, दीना नाथ बत्रा जब ज्ञान चक्षशओं को प्रदीप्त करनी वाली मुद्रा शीर्ष आसन की अवस्था में महाज्ञान भण्डार वाल्मीकि रामायण के बाल कांड का अध्ययन कर रहे थे तो सर्ग 40 के 30वें श्लोक का अवलोकन करते ही प्रसन्नात्मा इन्द्रियमनः के कारण वह साधारण मुद्रा में आये और उस निम्न श्लोक को कई बार मन की गहराईयों से पढा :-
रोषेण महताविष्टो हुंकाकमकरोत्तदा,
ततस्ते नाप्रमेयेण कपिलेन महात्मना,
भस्मराशीकृताः सर्वे काकुत्स्थ सगरात्मजाः
अर्थात कपिलदेव महात्मा ने क्रोधित हो हुंकार दिया, हे राम, उन महात्मा तपस्वी कपिलदेव के हुंकार मात्र से अप्रमेय बलशाली ,महाराजा सगर की पत्नी सुमति के गर्भ से उत्पन्न, 60,000 पुत्र जल कर राख का ढेर होगए.
बत्रा जी के उन्नत मन मस्तिष्क में विचार आया -यदि आज हमारे पास वह प्राचीन भस्मक विज्ञान हो तो राष्ट्रीय हिंदू राज्य को सेना और शस्त्रास्त्र रखने की आवश्यकता ही न पड़ती और अरबों खरबों धनराशि भी बच जाती. बस सीमा पर केवल कुछ महाॠषियों के सौजन्य से शत्रु की सेना और आतंकवादीयों को हुंकार मात्र से भस्म किया जा सकता है. परन्तु परेशानी का विषय था कि ऐसी असाधारण भस्मक कला कहां गायब हो गई ???
परेशानी की हालत में बत्राजी पुष्पक विमान द्वारा हिंदू राष्ट्र की राजधानी इन्द्रप्रस्थ में प्रकट हुए और एक उच्चस्तरीय गोष्टी में भाग लिया. गहन विचार विमर्श के पश्चात एक उच्च अधिकार प्राप्त कमेटी का गठन हुआ जो 100 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी. कमेटी का अधिकार क्षेत्र निम्न होगा :-
1.जर्मनी ,अमरीका ,इंगलैंड आदि देशों के वैज्ञानिक कार्यशालाओं की गुप्त तलाशी.
2. मृत जर्मन बुद्धिवादी मेक्स मुलर की आत्मा की मापिंग परीक्षा.
3.दिव्य भस्मक कला के लुप्त होने में इटली माफिया का रोल.
कमेटी के सदस्य हैं:-अशोक सिंघल,गिरीराज किशौर, परवीन तगौड़िया, मोहन भागवत तथा सुभ्रामन्यन स्वामी. सभी शंकराचार्य विशिष्ट निमंत्रित सदस्य होंगे.
जय हिंदू राष्ट्र !

Saturday 15 August 2015

‘शोले’ के 40 वर्ष पूरे होने पर क्या बोले मोदी, राहुल, ओवैसी और सुषमा !
हिंदी सिनेमा की महान फ़िल्म ‘शोले’ को रिलीज हुए आज 40 साल पूरे हो गये। इस अवसर पर देश की जानी-मानी हस्तियों ने इस फ़िल्म के बारे में क्या कहा, पढ़िये-
नरेंद्र मोदीः मित्रों, कांग्रेस के भ्रष्टाचार की वजह से हम 40 सालों में केवल एक ही ‘शोले’ बना पाये। अगर मेरे सवा सौ करोड़ भारतवासी आज प्रण लें तो 2022 तक हम ऐसी 10 शोले बना सकते हैं। भाईयों-बहनों, मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि शोले से भी मेरा बहोतगहरा नाता है।
राहुल गांधीः एक मिनट! मेरा पर्चा कहां गया? कहां गया पर्चा? हां, मिल गया! नहीं, ये तो दूसरा है। शोले…शोले…शोले…कहां गया शोले वाला! यहीं रुको! मैं अभी आता हूं।
असदउद्दीन ओवैसीः मैं पूछता हूं मोढी से कि शोले में गब्बर बनाने को तुम लोगां कू एक मुसलमान ही मिला था क्या? तुम्हें मरवाने को कोई हिदू एक्टर नहीं मिला क्या पूरे हिन्दोस्तान में!
सुषमा स्वराजः जय और वीरू ने गब्बर को मारने में ठाकुर की मदद ‘मानवीय आधार’ पर की थी। अगर ऐसा करना गुनाह है तो जय और वीरू ने गुनाह किया था, लेकिन गब्बर को मारने के बदले में उन्होंने एक नया पैसा नहीं लिया था।
आरएसएसः ‘शोले’ एक राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत फ़िल्म है। जिसमें दो देशभक्त वीर हिंदू युवक एक बहादुर हिंदू पुलिस ऑफ़िसर की मदद से अत्याचारी मुस्लिम डाकू गब्बर उर्फ़ अमज़द ख़ान का वध करते हैं और रामगढ़ के रूप में एक हिंदू गांव का निर्माण करते हैं।
POLITICS OF CONVENIENCE  !
Today his party is baying for blood, demanding that the government secure the extradition of the former Union Carbide chairman, Warren Anderson, to India for trial. However, when he was Law Minister a decade ago, BJP leader Arun Jaitley endorsed the legal opinion that “our extradition case appears to be weak.”
According to a 2001 note from the office of the Ministry of Law, Justice, and Company Affairs, Mr. Jaitley endorsed the opinion of the former Attorney-General, Soli Sorabjee, that “the evidence so far collected does not appear to be sufficient at this time” .
The State Must Not Organise Religious Festivals

After staging the Yoga spectacle on 21st June 2015 on Rajpath, Delhi, the Modi government now plans to celebrate Rakhi, Raksha Bandhan on a grand scale in late August. This plan has full approval of its parent organization, the RSS. Now a Hindu religious festival will be given the status of a national festival. It surely is indicative of the deeper agenda of narrow nationalism this Government has in mind. 

As such this festival Raksha Bandhan stands for ‘bond of protection’ and is amongst the very popular festivals, primarily celebrated by Hindus, Jains and some Sikhs. There are legends which point to the innovative use of this festival for goals which are beyond the religious identity so to say. There is a tale of Rani Karnavati of Chittor sending a Rakhi to emperor Humayun when she was faced with the attack by Bahadur Shah (1535), the Sultan of Gujarat. Touched by the gesture of the Hindu queen the emperor set off to defend her, but it was too late to defend Chittor by the time he reached there. This Rajasthani narration is doubted by many historians. Whatever be the truth this tale does reflect Hindu-Muslim amity in medieval times, it does reflect the Ganga Jumani tehzeeb (syncretic culture) which was the kernel of the sub continent.
 

Another legend is the invocation of Rakhi by Guru Rabindranath Tagore in the aftermath of the partition of Bengal by the British (1905) on communal lines. To register the protest against British policy and to cement the bonds between the two major religious communities, the poet laureate gave the call of celebrating Raksha bandhan as a bond of unity between Hindus and Muslims. This was also a time when the communal forces had begun articulating the sectarian mindset, trying to promote aversion for the ‘other’ community. While the communalists from both the communities went on articulating hatred against ‘other’ community, this type of incidents show the deeper bonds which prevailed amongst Hindus and Muslims during the freedom movement, these were the bonds which reflected Indian nationalism at the social levels.
 

There are multiple other instances where Rakhi has acted as a symbol of love and unity cutting across social groups, kingdoms and clans. While all this is in place, the fact is that primarily Rakhi is a reflection of patriarchal relations. Here the sister is tying the thread on the wrist of her brother wishing for his well being. The brother in turn is pledging to protect her all her life.
 

While recognizing the other lovely narrations, like ‘Rakhi brother’ (one who is not a biological brother but becomes brother after Rakhi is tied) etc. the core of the festival does remain structured around gender equations of prevalent from feudal times. Its meaning and tenor has not changed so far despite the development of industrial-democratic society and despite the concept of equality of women to coming to fore. It is unnecessary to judge the past society by the values of the present times, but it all the same calls for revision in the symbols and rituals in the direction in which we aspire to go. The overdue just demand for gender equality is what we need. Today the deeper meaning of Rakhi needs to be understood before carrying on with it in the same form.
 

Many Hindutva ideologues are harping on the point that this festival empowers the woman to choose her brother, who is not a biological one. Brother in present equations stands for protection along with control as well while what women want is parity, the freedom to choose their way of life and their life partner. The intriguing fact of the rise of Khap Panchayats with the rise of communal politics needs to be underlined. Such social groups are intimidating and attacking the couples who make their own choices in matters of selection of life partners. A promotion of this festival with inherent gender hierarchy means reinforcing curbs on freedom of women.
 

Primarily festivals of this type are social. Holi, Diwali, Eid, Christmas are social events of joy, celebration. Many politicians and organization celebrate it at social-community level. Social festivals are family-community events. Two major questions which the decision of the Modi Sarkar raises are, one why a Hindu festival is being presented as a national festival, and why the Government should come forward to promote social festivals? National festivals have to be restricted to the one’s which are related to freedom movement, a phenomenon, which built us as an Indian nation.
 

In a plural society one religion cannot be singled out to become the national religion and a secular state does not go in for organizing the celebration of religious festivals, majority or minority. Government should not come in the arena of social festivals; communities are already doing that. It seems this government wants to give a subtle message of the deeper gender related agenda; that of the subordination of women as well through this festival. All narrow nationalisms and ideologies which take recourse to the label of religion or race have this agenda inherent in them. Be it Christian fundamentalism, Islamic fundamentalism or Hindu Fundamentalism, they all take recourse to some or the other pretext from the past or present to restrict the freedom, equality of women.
 

In a society where Khap Panchayats are becoming more visible, what is needed is the program to empower women for economic self sufficiency and the promotion of an emotional build up which looks at both the genders on par. What should be promoted is the tendency for mutual help and coordination amongst siblings where they support each other on par in building their lives around their free choices. The deeper agenda of RSS, upholding patriarchal mind set is very well reflected in the celebration of this festival. Perpetuation of patriarchal norms is inherent in the very nomenclature of RSS. The term Rashtriya Swayamsevak Sangh is masculine (Swayam, self) in contrast to its women’s organization which is Rashtra Sevika Samiti, sans the swayam, the ‘being’. Women’s being is missing in this scheme of things and that’s what is aimed to be strengthened by such festivals being organized at national level. The apparently innocuous is certainly not so.

Friday 14 August 2015

यह कैसी स्वतंत्रता ?
"आज़ादी " के 68 वर्ष गुज़र जाने के बाद भी आज भी राज्य पर नियंत्रण और सत्ता एक वर्ग विशेष के हाथों में केंद्रित है जो आज्ञाकारी नौकरशाही की सहायता से पूंजीपति वर्ग के हितों के संविधानिक रक्षक (constitutional custodian) का दायित्व निभाने का कार्य कर रहा है. चेहरे बदल जाते हैं परन्तु मूल शोषणकारी व्यवस्था में कोई परिवर्तन नहीं होता. ऐसी जनविरोधी व्यवस्था के वर्चस्व के लिए आर्थिक परिवर्तन का नारा दिया जाता है न कि मानसिक विकास का.यदि कोई समाज में समुचित मूलभूत व्यवस्था परिवर्तन की बात करता है तो उसे "देशद्रोही आतंकवादी "परिभाषित किया जाता है.
आज क्रांतिकारी कवि फैज़ अहमद फैज़ की अभिव्यक्ति मन मस्तिष्क में गूंज रही है :-
"यह दाग दाग उजाला, यह शब गुज़ीदा सहर,
वह जिस का इन्तज़ार था हम को,
यह वह सहर तो नहीं,
यह वह सहर तो नहीं, जिस की आरज़ू लेकर,
चले थे यार कि मिल जाएगी कहीं न कहीं,
फलक के दशत में,
तारों की आखिरी मंज़िल.
68 YEARS ON,WE ARE NOT TRULY INDEPENDENT !
A sizeable population of ‘independent’ India still represents an emaciated nation continuously expanding its stronghold in poverty and illiteracy. Then there are individuals and entities thrusting regressive policies and threatening edicts upon the citizenry. India’s secular fabric has got stained all over. It’s being abused, twisted, and manhandled to create a communal tinderbox. It’s disquieting to note the transgressions being committed in the name of religion.We live in a country where the constitution guarantees freedom of speech whereas the govt does not .

Thursday 13 August 2015

राधे मां की अंधभक्तों में लोकप्रियता के पांच विचित्र कारण !
# 21वीं शताब्दी में दुर्गा की कार्बन कापी दिखने के लिए, वह सदा अपने हाथ में पीले रंग का त्रिशूल रखती है. उस के अंधभक्त हर 15 दिन के बाद उस की चौकी लगाकर पूजा करते हैं. 
# वह अपने अंधभक्तों को तथाकथित प्रसाद के रूप में लाल गुलाब का फूल देती है. 
# अपने दैनिक कार्यक्रम में लाल कपड़ों में फिल्मी घुनों पर अपने "भगतों " के साथ नृत्य करती है. कुछ दिन पूर्व मिनी स्कर्ट में नृत्य करती हुई भी नज़र आई थी. 
# वह अपने विशेष और विशिष्ट भक्तों को प्रसाद स्वरूप आई लव यू बोलती है.
# वह कुछ विशेष और विशिष्ट भक्तों की गोद में बैठ जाती है, उन्हें चूमती है और उन के ऊपर मुहं में पानी भर कर फेंकती है.
अब आप ही बतायें ऐसी असाधारण और मन को छूने वाली "अध्यात्मिक क्रियाकलापों " से किस भक्त का मन मस्तिष्क नहीं ललचायेगा ???
जय राधे माँ !

Tuesday 11 August 2015

HISTORICAL BLUNDER !
Even at the cost of displeasure on part of most of my leftist friends,i firmly believe that there should be common civil code for all citizens,irrespective of caste creed and religion.India's failure to reform Muslim personal law in the 1950's at the same time that it undertook a sweeping modernization of Hindu laws governing marriage,inheritance and adoption,must count the republic's most consequential blunders.While western democracies can defend themselves by drawing a clear line in the sand between democratic liberalism and the medieval practices enshrined in Sharia,in India,the state ensures that Muslims follow Sharia in civil matters.It will be very pertinent to mention here that even some of the Muslim nations have initiated suitable amendments in Muslim personal law.
 — feeling thoughtful.
महान अध्यात्मिक वेद व्यास का उत्पाद दोषपूर्ण क्यों ???
# संध सरकार की केन्द्रीय सत्ता पर आधिपत्य के साथ ही प्राचीन "विज्ञान " की "गौरवशाली " परम्पराओं का महिमामण्ड़न संघ परिवार द्वारा काफी ज़ोरशोर से किया जा रहा है. प्राचीन "वैज्ञानिक परम्परा " के अंतर्गत नियोग प्रथा असाधारण ढंग (अनैतिक ) से सन्तान उत्पत्ति का सम्मानित माध्यम रहा है. महाभारत के अनुसार, धृतराष्ट्र, पांडु और विदुर का जन्म, विचित्रवीर्य की पत्नीयों और वेद व्यास के नियोग संगम का परिणाम था. 
जब कथित तौर पर तत्कालीन विज्ञान बहुत उन्नत था, तो धृतराष्ट्र जीवनपर्यन्त अंधा ही क्यों रहा? क्यों नहीं तत्कालीन चिकित्सकों ने आंखों का प्रत्यरोपन किया? क्यों नहीं धृतराष्ट्र किसी के तपतेज के चमत्कार फलस्वरूप ठीक हुआ? क्यों दूसरा सम्राट पांडु न चिकित्सा से ठीक हुआ न किसी के तपतेज या आशीर्वाद से? क्यों पांडु रक्ताल्पता के कारण अकाल मृत्यु का शिकार हुआ? क्यों पांडु की सन्तान उत्पत्ति की अयोग्यता का "उन्नत" चिकित्सा द्वारा समाधान न हो सका? क्यों पांडु की पत्नीयों कुन्ती और माद्री को केवल नियोग प्रथा की सहायता से युधिष्ठिर, भीम, अर्जुनः, नकुल और सहदेव से जन्म देना पड़ा?
मूल प्रश्न :-वेद व्यास को परमज्ञानी, परम अध्यात्मिक और उन्नत तेज तप वाले व्यक्तित्व के रूप में परिभाषित किया जाता है. फिर उस का उत्पाद इतना दोषपूर्ण क्यों???
TALIBANESQUE  CRUSADE;
This week, in an utterly reprehensible invasion of privacy, Mumbai police raided hotels in Madh Island and Aksa beach and rounded up 13 couples because they were not married. They were booked under the Bombay Police Act for “indecent behaviour in public” – a bizarre charge as they were in the privacy of their rooms. They were let off after being shamed and humiliated and made to pay a fine.
This state-sponsored moral crusade needs to stop. The state has no right to interfere with the private lives of adults – who they wish to get intimate with, what they watch, or indeed, what they choose to eat. It has no business forcing people to conform to its own straitjacketed vision of morality. Among other things, this Talibanesque crusade means that police resources get diverted from tasks that they really ought to be focussing on – such as combating crime. The job of law enforcement agencies is to enhance security, not undermine it. The Mumbai hotel raids must be thoroughly probed and those responsible taken to task.

Thursday 6 August 2015

पोर्न बैन के बाद हज़ारो युवाओं ने लिया संन्यास, हिमालय की ओर रवाना !
भटके हुए युवाओं को सही राह पर लाने के लिए सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पोर्न पर बैन लगा दिया जिसके परिणामस्वरूप हज़ारों युवाओं के मन में क्रांतिकारी परिवर्तन आया। उनमे शारीरिक वासना के प्रति वैराग्य उत्पन्न हो गया तथा वे संन्यास लेकर तुरंत ही हिमालय की ओर रवाना हो गए। सभी ने जाते जाते ईमानदारीपूर्वक चेतन भगत की पुस्तकों में भी आग लगा दी जिससे पोर्न का नामो-निशान ही इस धरती से ख़त्म हो जाए।
पोर्न ना देखते हुए युवक: क्या इतना सेक्सी युवक और कुछ देखना डिज़र्व करता है? और पी.एम. जी युवा-शक्ति की बातें बनाते है!
पोर्न ना देखते हुए युवक: क्या इतना सेक्सी युवक और कुछ देखना डिज़र्व करता है? और पी.एम. जी युवा-शक्ति की बातें बनाते है!
देश भर के महाविद्यालयों में भी इसका असर देखने को मिला जब वहां के स्टूडेंट्स ने जीन्स और सभी पाश्चात्य परिधानों का त्याग करके धोती कुर्ता पहनना शुरू कर दिया।
कुछ जगह तो इस घटना के और भी अद्भुत परिणाम देखने को मिले जब पेरेंट्स ने अपने बच्चों को रात को छुप कर आवाज़ म्यूट करके राजा हरिश्चंद्र, सती अनुसूया एवं भक्त प्रहलाद आदि फिल्में देखते हुए पकड़ा।
वहीँ दूसरी तरफ इंजीनियरिंग के मेहनती स्टूडेंट्स, जिनकी एकमात्र गर्लफ्रेंड पोर्न ही है, ने पोर्न बैन होने की घटना हो एक ब्रेकअप की तरह लिया और बुरी तरह से अपनी पढ़ाई में डूब गए। जल्द ही उन्हें लाखों का पैकेज मिलने की संभावना है।
मनोरंजन जगत में भी इसका असर देखने को मिला जब गायक हनी सिंह ने अपने ऊल जुलूल गानों का परित्याग करके दिन में अगरबत्ती बेचना और रात को सांई संध्या में भजन गाना शुरू कर दिया।
जहाँ पोर्न बैन के सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं वहीँ दूसरी तरफ इसके नकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं। अब युवक हर युवती को बहन और माँ की दृष्टि से देखने लगा है जिससे वे विवाह का परित्याग करने लगे हैं।
पोर्न बैन ने देश को एक बार फिर से अपनी सभ्यता और संस्कृति प्रदान कर दी है। जल्द ही रूपया भी डॉलर के बराबर हो जाएगा और देश एक बार फिर से सोने की चिड़िया बन जाएगा.[FN].
PERSECUTION AND PROSECUTION OF SOCIAL ACTIVIST TEESTA SETALVAD !
Beyond any doubt,attempts are in full swing to hound and bedevil well known social  activist Teesta Setalvad with one point mission :to consign the 2002 Gujarat carnage to the dustbin of history .I appreciate and admire perseverance and endurance of Teesta and Zakia Jafari,who despite all odds have been doing everything possible constitutionally to fix accountability for Gujarat carnage.In fact,Zakia's legal fight since more than one decade against most powerful polity ,has not been merely to pinpoint responsibility for her husbands brutal murder alone but for the larger issue of mass massacre of innocent men,women and children.And Teesta has committed the crime of supporting and assisting 5000 surviving witnesses and one way or other being       instrumental for 120 convictions to life imprisonment including infamous Maya Kodnani.So she is to be punished for pursuit of justice.She is today being victimized by powerful state through CBI ,which is always there to serve the interests of all those who are at the helm of affairs.Quite logically,Indira Jaising well known legal luminary has commented on the whole episode,"the courts of this country are on trail,not Teesta."

Wednesday 5 August 2015

आखिरकार "भगवान जी" परमपावन भूमि भारत में प्रकट हो ही गए. 
केन्द्रीय संसदीय मंत्री नाइडू जी महाराज ने अध्यात्मिक रहस्य उदघाटन किया है कि प्रातः स्मरणीय मोदी जी जनता जनार्दन के लिए भगवान जी की अमूल्य भेंट है. इस असाधारण प्रकटीकरण के लिए भक्तगण हजारों वर्षों से "यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति... "दुहराते दुहराते थक गए थे और कहीं न कहीं निराश हो रहे थ.इस दिव्य घोषणा के फलस्वरूप समस्त भक्तगण नई आशा और नई उर्जा से ओतप्रोत हो गए हैं इस विश्वास के साथ कि विश्व स्तर पर निकट भविष्य में हिंदू राष्ट्र भारत को पुनः "सोने की चिड़िया " का गौरव प्राप्त होगा. राम राज्य की स्थापना शीघ्र ही क्रियान्वित होगी.
विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि विस्तृत चिंतन और अध्ययन के पश्चात वेटीकण ने ईसाई धर्म की हार स्वीकार करते हुए हिंदू धर्म के वर्चस्व के प्रति सम्मान व्यक्त किया है.वेटीकण के एक प्रवक्ता ने टिप्पणी की है कि वास्तव में मोदी जी का प्रकटीकरण, इसाई धर्म की भविष्यवाणी "मसीहा आ रहा है "का ही रूपांतरण है.
भक्तगण को ढेर सारी बधाई.