Thursday 13 August 2015

राधे मां की अंधभक्तों में लोकप्रियता के पांच विचित्र कारण !
# 21वीं शताब्दी में दुर्गा की कार्बन कापी दिखने के लिए, वह सदा अपने हाथ में पीले रंग का त्रिशूल रखती है. उस के अंधभक्त हर 15 दिन के बाद उस की चौकी लगाकर पूजा करते हैं. 
# वह अपने अंधभक्तों को तथाकथित प्रसाद के रूप में लाल गुलाब का फूल देती है. 
# अपने दैनिक कार्यक्रम में लाल कपड़ों में फिल्मी घुनों पर अपने "भगतों " के साथ नृत्य करती है. कुछ दिन पूर्व मिनी स्कर्ट में नृत्य करती हुई भी नज़र आई थी. 
# वह अपने विशेष और विशिष्ट भक्तों को प्रसाद स्वरूप आई लव यू बोलती है.
# वह कुछ विशेष और विशिष्ट भक्तों की गोद में बैठ जाती है, उन्हें चूमती है और उन के ऊपर मुहं में पानी भर कर फेंकती है.
अब आप ही बतायें ऐसी असाधारण और मन को छूने वाली "अध्यात्मिक क्रियाकलापों " से किस भक्त का मन मस्तिष्क नहीं ललचायेगा ???
जय राधे माँ !

No comments:

Post a Comment