Saturday 7 February 2015

मीठामीठा हड़प,कड़वा कड़वा थू !
आजकल समस्त भगवा ब्रिगेड़ प्राचीन हिन्दू संस्कृति तथा सभ्यता का गुण गान करने में ज़मीन आसमान एक कर रहा है और उस तथाकथित संस्कृति को मानवतावादी परिभाषित कर रहे हैं!
यदि आप की संस्कृति सारी की सारी मानवतावादी है,तो फिर शूद्रों के कानों में सीसा व लाख ड़ालने वाले,एकलव्य का अंगूठा काटने वाले,शंबूक की हत्या करने वाले,नियोग रूपी पशुधर्म को व्यवहार में लाने वाले,जीवित पत्नी को पति के शव के साथ जलाने वाले किस "संस्कृति" के प्रतिनिधि हैं?यदि आप की संस्कृति राम को जन्म देती है ता रावण किस संस्कृति की उपज है?यदि पांड़व आप की संस्कृति के प्रतिनिधि हैं तो कौरव किस संस्कृति की देन है ?द्रौपदी के पांच पतियों वाली संस्कृति किस की है?जूए में पत्नी का दांव लगाने वाले किस संस्कृति के हैं?पितामह (भीष्म) को मारने वाले और गुरू द्रोणाचार्य के कातिल किस संस्कृति के हैं? सुभद्रा को निकाल कर ले भगाने वाला अर्जुन किस संस्कृति की उपज है?बड़े भाई के शत्रु से मिल कर उसे मरवाने वाला और अपने देश से द्रोह करने वाला विभीषण किस संस्कृति का है ?बड़े भाई बाली को राम के हाथों मरवाने वाला तथा माता समान कही गई बड़े भाई की पत्नी को अपनी पत्नी बनाने वाला सुग्रीव किस संस्कृति की पैदाइश है ?अग्नि परीक्षा में उतीर्ण पत्नी को बहाना बनाकर त्यागने वालों की कौन सी संस्कृति है?भ्रष्ट नियोग प्रथा से जन्मे धतराष्ट्र,पाँडू और विदुर तथा युदिष्टर,भीम,अर्जुन,नुकुल,सहदेव कौन सी नैतिक संस्कृति के पर्यायवाची हैं?अनब्याही मां कुंती और पांच पतियों की सांझी पत्नी द्रौपदी - यह किस संस्कृति को दर्शाते हैं ?अपने ही गुरू की पत्नी तारा का अपहरण करने वाला चन्द्र देव कौन सी नैतिकता का प्रतीक है?कृष्ण का रूक्मिणी तथा राधा का अपहरण,ब्रह्मचारी भीष्म पितामह का काशी राज की तीन बेटियों का अपहरण कौन सी नैतिकता का मापदण्ड स्थापित करता है ?

No comments:

Post a Comment