Sunday 7 June 2015

 
सैलिब्रिटी बनाम धोखा !
ये जो सैलिब्रिटी स्टेट्स के लोग  हैं वे किसी भी उत्पादन का प्रचार करने के लिए क्या देखते हैं। इनका सबसे पहला सवाल होता है कि एनडोर्समैंट का पैसा कितना मिलेगा और जब यह तय हो जाता है तो फिर उनसे जो चाहे कहलवा लीजिए और करवा लीजिए।
 
पैसे का मोह इतना जबरदस्त होता है कि शराब, तम्बाकू, गुटखा और सेहत के लिए हानिकारक अन्य वस्तुओं का प्रचार ये लोग इस तरह करते हैं मानो वह प्रोडक्ट गुणों की खान हो।
 
क्या इन लोगों का कत्र्तव्य नहीं है कि उत्पादक कम्पनी से कहें कि वह उन्हें उस वस्तु के उत्पादन के दौरान इस्तेमाल में आने वाली उन सब चीजों की शुद्धता के बारे में भरोसा दिलाए कि किसी भारतीय कानून का न तो उल्लंघन हुआ है, न ही मिलावट की गई है और न ही उसमें कोई हानिकारक तत्व है जिससे सेहत को खतरा हो सकता हो। 

No comments:

Post a Comment