Saturday 16 December 2017

भाजपाई प्रवचन !
पिछले दिनों कर्नाटक के पूर्व उपमुुख्यमंत्री भाजपा के के.एस. ईश्वरप्पा ने पार्टी कार्यकत्र्ताओं को संबोधित करते हुए यह कह कर सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी को भाजपा की आलोचना का मौका दे दिया कि ‘‘राजनीतिक समर्थन पाने के लिए कभी भी मतदाताओं को झांसा देने से संकोच न करें।’’ सोशल मीडिया पर उक्त बयान की चल रही फुटेज 4 दिसम्बर की है जब वह कोपल में पार्टी वर्करों की एक बैठक को संबोधित करने गए। इसमें उन्होंने पार्टी वर्करों से कहा कि ‘‘यदि जरूरत पड़े तो झूठ भी बोल दें।’’ 

अपने भाषण के दौरान उन्होंने कहा, ‘‘हमें लोगों को भाजपा की सब उपलब्धियां बताने की जरूरत है। हमें लोगों को बताना है कि हमने पिछड़ी जातियों, अनुसूचित जनजातियों और किसानों तथा महिलाओं आदि के लिए क्या कुछ किया है। यदि आपको यह सब मालूम नहीं है तो कुछ भी झूठ अथवा जो मुंह में आए बोल दें।’’ ईश्वरप्पा इतने पर ही नहीं रुके और आगे कहने लगे, ‘‘हम राजनीतिज्ञ लोग हैं। जब हमसे कुछ पूछा जाए तो हमें यह नहीं कहना चाहिए कि हमें मालूम नहीं है। ऐसा करने की बजाय कोई भी कहानी बना दें बाद में जो भी होगा हम देख लेंगे।’’ ‘‘यदि आप लोगों द्वारा मनमोहन सिंह या मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की तारीफ सुन कर चुप बैठे रहेंगे तब तो हमें अपनी दुकान बढ़ाकर चले जाना पड़ेगा।’’ 

No comments:

Post a Comment