Tuesday 25 November 2014

http://cache2.asset-cache.net/…/177255147-indian-girl-in-sn…
SUPERSTITION AND MYTHS !
SCRUTINIZE YOUR SNEEZE IN THE LIGHT OF "ANCIENT DIVINE WISDOM"!
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ काम ऐसे होते हैं, जिन्हें करते वक्त छींक आ जाए तो शुभ शकुन माना जाता है जैसे आसन, शयन, शौच, दान, भोजन, औषध सेवन, विद्यारंभ, बीजारोपण, युद्ध या विवाह में जाते वक्त बाईं ओर या पृष्ठ भाग में हुई छींक शुभ होती है। तभी तो कहा गया है-
भोजने शयने दाने आसने वामे पृष्ठे युद्धे औषधसेवने अध्ययने बीजवापे एषु शुभा।
- यदि किसी के मार्ग में गाय या उसका बछड़ा छींक दे तो निश्चित तौर पर उस व्यक्ति को आर्थिक लाभ होता है।
- किसी कुत्ते को छींकते देख लेने या सुन लेने से विघ्नों और विपत्तियों की पूर्व सूचना मिलती है, लेकिन कुत्ता एक से अधिक बार छींक मार दे तो आने वाले संकट टल जाते हैं।
- वैदिक साहित्य के अनुसार दु:स्थान, श्मशान तथा किसी अन्य दुर्घटनाग्रस्त जगह पर छींक आ जाए तो इसे शुभ माना जाता है।
- रसोई घर में दूध उबालते समय घर की लक्ष्मी छींक मार दे तो यह अशुभता का संकेत है।
- दवाई का सेवन करते समय यदि छींक आए और औषधि गिर जाए तो समझें रोग ठीक होने वाला है।

No comments:

Post a Comment