Monday 6 January 2014

मनोज सागर
अगर कोई भगवान होता ।
कोई भूखा रोटी को ना रोता ।।
अगर कोई भगवान होता ।
कोई नंगा कपडे को ना रोता ।।
अगर कोई भगवान होता ।
कोई अँधा कोई काना ना होता ।।
अगर कोई भगवान होता ।
कोई लंगड़ा कोई लूला ना होता ।।
अगर कोई भगवान होता कोई गोरा कोई काला ना होता ।।
अगर कोई भगवान होता ।
कोई अमीर कोई कंगाल ना होता ।।
अगर कोई भगवान होता ।
कोई ऊँचा कोई नीचा ना होता ।।
अगर कोई भगवान होता ।
कोई जवानी बचपन में जीवन ना खोता ।।
अगर कोई भगवान होता ।
कोई बालक माँ बाप को ना रोता ।।
अगर कोई भगवान होता ।
कोई माँ बाप औलाद ना खोता ।।
अगर कोई भगवान होता ।
कोई असमय जीवन ना खोता ।।
अगर कोई भगवान होता ।
कोई जीवन भर रोग ना ढोता ।।
अगर कोई भगवान होता ।
कोई किसी का गुलाम ना होता ।।
अगर कोई भगवान होता ।
कोई दूसरे के पाप ना ढोता ।।
अगर कोई भगवान होता ।
हर आदमी चैन से सोता ।।
अगर कोई भगवान होता ।
कोई विधवा कोई विधुर ना होता ।।

No comments:

Post a Comment