Saturday, 30 July 2016

अंधविश्वास कैसेकैसे
गरुड़ पुराण में कहा गया है कि पापियों के प्राण गुदा जैसी नीचे की जननेंद्रियों से और पुण्य करने वाले व्यक्तियों के प्राण ऊपर के अंगों से निकलते हैं जबकि वास्तविकता यह है कि मनुष्य की मौत श्वसन तंत्र फेल हो जाने से ही होती है.
गरुड़ पुराण के प्रथम अध्याय के अनुसार, मृत्यु के बाद मनुष्य का कद एक अंगूठे के आकार जितना रह जाता है और उस को यमलोक की यात्रा करवाने के लिए निकले दूत भयानक होते हैं. पुस्तक के प्रथम अध्याय में कहा गया है कि यमदूत अंगूठे के आकार के मृत व्यक्ति को घसीटते हैं, जहरीले सांपों से डसवाते हैं, तेज कांटों से बेधते हैं, शेर व बाघ जैसे हिंसक जानवरों के सामने आहार के रूप में परोसते हैं. आग में जलाते हैं, कुत्तों से कटवाते व बिच्छुओं से डसवाते हैं.
यहां प्रश्न उठता है कि इतनी यातनाएं देने के बाद भी अंगूठे के आकार का मनुष्य जीवित कैसे रह सकता है? और क्या विशालकाय यमदूतों को अंगूठे के आकार के व्यक्ति को घसीटने की जरूरत पड़ सकती है?
सजाएं यहीं समाप्त नहीं होतीं. इतने छोटे आकार के व्यक्ति को छुरी की धार पर चलाया जाता है. अंधेरे कुओं में फेंका जाता है. जोंकोंभरे कीचड़ में फेंक कर जोंकों से कटवाया जाता है. उसे आग में गिराया जाता है. तपती रेत पर चलाया जाता है. उस पर आग, पत्थरों, हथियारों, गरम पानी व खून की वर्षा भी की जाती है. अंगूठे के आकार के व्यक्ति को वैतरणी नदी जिस का किनारा हड्डियों से जोड़ा गया है व जिस में रक्त, मांस व मवाद का कीचड़ भरा है, में डुबोया जाता है.
उस के बाद यमदूत उसे समयसमय पर भारी मुगदरों से भी पीटते हैं. मृतक की नाक व कानों में छेद कर के उसे घसीटते हैं और शरीर पर लोहे का भार लाद कर भी चलवाते हैं. इस तरह की कई कथित यातनाएं मृतक को दी जाती हैं. लेकिन आश्चर्यजनक रूप से वह मरता नहीं. इस वैज्ञानिक युग में इस तरह की बातें अविश्वसनीय व हास्यास्पद नहीं हैं तो और क्या हैं?
गरुड़ पुराण में कई बातें परस्पर मेल नहीं खातीं. मसलन, प्रथम अध्याय के 37वें श्लोक में कहा गया है कि यमलोक तक के मार्ग में कहीं वृक्षों की छाया व विश्राम का स्थल नहीं है जबकि इसी अध्याय के 44वें श्लोक में मृतक को यमदूतों सहित एक वट वृक्ष के नीचे विश्राम करने की बात कही गई है.
दूसरे अध्याय के 77वें श्लोक में कहा गया है कि शौतादय नाम के कथित नगर में हिमालय से 100 गुणा अधिक सर्दी पड़ती है. जब हिमालय, जहां का तापमान शून्य से नीचे रहता है, में ही कोई मानव बस्ती नहीं है तो वहां से 100 गुणा अधिक सर्दी वाली जगह पर एक नगर कैसे बस सकता है? शून्य से नीचे के तापमान में खून जमना आरंभ हो जाता है. जहां शून्य से नीचे 100 डिगरी या उस से अधिक ठंडा तापमान होगा वहां से तो यमदूत भी जीवित नहीं गुजर सकते.
गरुड़ पुराण के चौथे अध्याय में तीर्थों, ग्रंथों व पुराणों पर विश्वास न करने वाले, नास्तिक व दान न देने वाले व्यक्तियों को पापी कहा गया है. मृत्यु के बाद उन को नरक भुगतना पड़ता है.
चौथे अध्याय के अनुसार, गुड़, चीनी, शहद, मिठाई, घी, दूध, नमक व चमड़ा बेचना पाप है. 5वें अध्याय के मुताबिक गर्भ नष्ट करने वाला डाक्टर म्लेच्छ जाति में जन्म लेता है तथा सदा रोगों से पीडि़त रहता है. इसी अध्याय के 5वें श्लोक के अनुसार, जो व्यक्ति अकेला ही किसी स्वादिष्ठ वस्तु को खाता है उसे गलगंड रोग हो जाता है. श्राद्ध में अपवित्र अन्न दान में देने वाले को कुष्ठ रोग हो जाता है. पुस्तकें चुराने वाला जन्म से ही अंधा व पानी चुराने वाला पपीहे के रूप में जन्म लेता है. क्या इन बातों पर विश्वास किया जा सकता है?
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ :घ्रणित मनुवाद  के अनुयायी  !
संघ पर उच्च ब्राह्मणवाद का प्रारम्भ से ही वर्चस्व रहा है  और ब्राह्मणवाद पहली  प्राथमिकता .आज भले ही संघ को दलितों के वोट बैंक की खातिर उन्हें बाबासाहब आंबेडकर का यशोगान करना पड़ रहा हो ,वास्तव में संघ सदा सदा से बाबासाहब और उनकी प्रगतिशील क्रन्तिकारी विचारधारा के के खिलाफ रहा  हैं.वर्ष १९५० में संविधान लागू होने के केवल चन्द दिन पश्चात् ६ फरवरी को ,संघ की साप्ताहिक पत्रिका 'Organiser'में जस्टिस शंकर सुब्बा एयर का एक लेख प्रकाशित हुआ जिस का शीर्षक था -"मनु हमारे दिलों पर राज्य करता है ".लेख में स्पष्ट सन्देश दिया गया -"हालांकि डॉ आंबेडकर ने बॉम्बे में कहा है कि मनु युग समाप्त हो गया है ,सचाई यही है कि आज भी हिन्दुओं के दैनिक जीवन में मनु की आचार संहिता प्रासंगिक है".
कोई भी जो मनुवाद के बारे जानकारी रखता है जनता है कि मनु ने दलित और नारी के प्रति कितना ज़हर उगला है ?[टाइम्स ऑफ़ इंडिया में प्रकाशित शीर्षक लेख -BJP's faultline stands exposed'के अंश का अनुवाद ]. 
RSS:TORCH BEARER OF SANCTIMONIOUS MANUISM  !
Rashtriya swayamsevak sangh  has always had an upper caste leadership and bias.Leaving aside their present day specious sophistry for Ambedkar arising out of political electoral compulsions, Until recently,when the politically inspired project of dalit co-option began, RSS has been constantly critical of Babasaheb Ambedkar.History cannot be negated and it was on February 6,1950,just a few days after the constitution was promulgated, RSS mouthpiece 'Organiser' carried an article by Justice Shanker Subba Aiyar -titled "Manu rules our hearts".Aiyar was explicit  :'even though Dr. Ambedkar is reported to have recently stated in Bombay that the days of Manu have ended,it is nevertheless a fact that the daily lives of Hindus are even at present day effected by the principles and injunctions contained in the Manusmriti.Anyone even remotely familiar with Manusmriti knows with what contempt it treats Dalits and women.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ :घ्रणित मनुवाद  के अनुयायी  !
संघ पर उच्च ब्राह्मणवाद का प्रारम्भ से ही वर्चस्व रहा है  और ब्राह्मणवाद पहली  प्राथमिकता .आज भले ही संघ को दलितों के वोट बैंक की खातिर उन्हें बाबासाहब आंबेडकर का यशोगान करना पड़ रहा हो ,वास्तव में संघ सदा सदा से बाबासाहब और उनकी प्रगतिशील क्रन्तिकारी विचारधारा के के खिलाफ रहा  हैं.वर्ष १९५० में संविधान लागू होने के केवल चन्द दिन पश्चात् ६ फरवरी को ,संघ की साप्ताहिक पत्रिका 'Organiser'में जस्टिस शंकर सुब्बा एयर का एक लेख प्रकाशित हुआ जिस का शीर्षक था -"मनु हमारे दिलों पर राज्य करता है ".लेख में स्पष्ट सन्देश दिया गया -"हालांकि डॉ आंबेडकर ने बॉम्बे में कहा है कि मनु युग समाप्त हो गया है ,सचाई यही है कि आज भी हिन्दुओं के दैनिक जीवन में मनु की आचार संहिता प्रासंगिक है".
कोई भी जो मनुवाद के बारे जानकारी रखता है जनता है कि मनु ने दलित और नारी के प्रति कितना ज़हर उगला है ?[टाइम्स ऑफ़ इंडिया में प्रकाशित शीर्षक लेख -BJP's faultline stands exposed'के अंश का अनुवाद ].

Thursday, 28 July 2016

दाल को दाल ही रहने दो  !
पुराने जमाने में मुर्गे का बड़ा महत्व हुआ करता था. किसी ऊंचे टीले पर चढ़कर रात भर वह सूरज के निकलने की टोह लिया करता था. जैसे ही उसे आभास होता कि बस अब उजाला होने को है, वह तुरंत जोरदार बांग लगा देता ताकि सब जाग जाएँ. जो चौकीदार के ‘जागते रहो’ की चेतावनी के कारण जागे हुए ही होते थे वे भी नीम का दातून लिए दिशा मैदान की ओर कूच कर जाया करते थे. चोर आदि भी अपना चौर्यकर्म निपटाकर अपने-अपने घर चले जाया करते थे. वे भी गरीब आदमी की तरह सुबह दाल-रोटी खाते और दिन भर के लिए चादर तान कर सो जाते ताकि अगली रात को फिर काम पर निकला जा सके. अब यह आप पूछ सकते हैं कि चोर जैसे लोग भी दाल रोटी ही क्यों खाते थे उन दिनों, वे चाहते तो अपने नियमित चौर्य कर्म के अंतर्गत मुर्गी का इंतजाम तो बड़ी आसानी से कर सकते थे. सच तो यह है कि उन दिनों गरीब आदमी के भी कुछ उसूल होते थे. पेट की खातिर वह चोरी जरूर करता था लेकिन ‘मुर्गी चोर’ कहलाने में अपना अपमान समझता था. वैसे भी गरीब आदमी की औकात दाल बराबर ही हुआ करती थी. मुर्गी कहाँ सबके नसीब में होती है जनाब. गरीब तो दाल-रोटी ही खाकर तृप्ति की ऊंची डकार लेकर ऐलान कर दिया करता था कि हुजूर हमारा पेट भर गया है.
बहरहाल, मामला कुछ यों है कि बाजार में मुर्गी और दाल का भाव एक हो गया तो ‘घर की मुर्गी दाल बराबर’ वाले मुहावरे को सच साबित करने की कुचेष्टा की जा रही है. नादान लोग समझ ही नहीं पा रहे कि इसमें सरकार का कोई दोष नहीं है. लाख समझाया जा रहा है उन्हें कि खराब मौसम के कारण दालों का उत्पादन प्रभावित हुआ है इसलिए वह महंगी हो गयी है. बियर विथ अस. मगर लोग हैं कि मानते नहीं, बस दाल का रोना लेकर बैठ गए हैं.
कहाँ दाल और कहाँ मुर्गी? कोई तालमेल ही नहीं दिखता. अरे भाई एक किलो की मुर्गी तो बस एक बार ही पकाई जा सकती है मगर दाल तो कई दिनों तक चलती है. घर में ज्यादा लोग हों तो ‘दे दाल में पानी..!’ वैसे भी विशेषज्ञ कहते हैं शरीर के लिए पानी बहुत जरूरी होता है. जितना ज्यादा पानी पीयेंगे उतना स्वस्थ रहेंगे.
तो भैया, ये दाल और मुर्गी की बेमतलब की तुलना करना छोड़ो. मुर्गी को मुर्गी ही रहने दो और दाल को दाल की तरह ही पकाओ-खाओ, उसे मुर्गी बनाने से गरीब आदमी का कोई भला नहीं होने वाला. हमारा तो बस इतना ही कहना है..आगे आपकी मरजी.

Wednesday, 27 July 2016

रिमोट कंट्रोल का आत्मकथ्य

मैं रिमोट कंट्रोल। आप सब मुझसे परिचित होंगे ही। लेकिन आप आम लोगों के लिए मैं ठहरा टीवी का रिमोट कंट्रोल – बस बटन दबाते जाओ और इधर से उधर चैनल फेरते जाओ। लेकिन मैं टीवी इत्यादि जैसी छोटी चीजों से कहीं ऊपर हूं। भारतीय राजनीति को गहराई से जानने वाले लोग मेरा महत्व समझते है। वे जानते हैं कि मेरा महात्म्य कहीं ज्यादा है। छोटा मुंह बड़ी बात, लेकिन सच कहूं, अगर मैं न रहूं तो आप जिस लोकतंत्र का दंभ भरते हैं ना, वह एक कदम भी आगे न बढ़ पाए। देश की कोई भी पार्टी हो, वह रिमोट कंट्रोल के बगैर चल ही नहीं सकती। देश की सबसे पुरानी पार्टी का कंट्रोल एक परिवार के पास है और वह भी सालों से। दूसरी प्रमुख पार्टी का कंट्रोल भी एक अन्य परिवार करता है। यह अलग बात है कि वह मानता नहीं है। किसी भी राज्य में नजर दौड़ा लीजिए। पता चल जाएगा कि वहां केवल और केवल मेरा ही सिक्का चलता है। रिमोट हर जगह है-कही मैं किसी परिवार के हाथ में हूं तो कहीं किसी दबंग राजनेता के हाथ में। ज्यादा पहले की बात न करें। महाराष्ट्र में मुझे जमकर आदर मिला। एक कार्टून बनाने वाला बंदा जितनी मजबूती से हाथ में कूची थामे रहता था, उससे भी नजाकत से उसने रिमोट कंट्रोल को आॅपरेट किया। फिर बिहार में जब एक महिला ने राज्य की कमान संभाली तो उस समय भी मुझे बड़ा सम्मान मिला था। यह मैं नहीं कह रहा हूं। इतिहास में दर्ज हैं सब बातें।
और पिछले दस साल के बारे में तो मैं क्या बताऊ! सोचकर ही खुशी से आंखों में आंसू आ जाते हैं। भारतीय राजनीति में यह मेरा स्वर्णिम काल रहा है। इतना असरदार इससे पहले मैं कभी नहीं रहा। मुझे बताते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि यह मैं ही था जिसके जरिए पूरा देश कंट्रोल होता रहा। कोई भी काम मेरे बगैर संभव ही नहीं था। अब दिल्ली में नई सरकार आई है। पता नहीं मेरा क्या होगा! माना पार्टियों में मुझे महत्व मिलता रहेगा, लेकिन जो बात सत्ता में है, वह और कहां।
पुनश्च – इस बीच मेरे लिए एक राहत की खबर आई है। खबर है कि बिहार में सीएम बदल गया है। मुझे उम्मीद है कि नई दिल्ली की भरपाई पटना से हो जाएगी।

Tuesday, 26 July 2016

व्यंग्य;

आओ पकाएं हरा-भरा सांसद !

हमारा कोई भी पर्व पकवानों के बिना अधूरा है। दिवाली पर गुजिया और ईद पर सैवइयां। तो लोकतंत्र में चुनाव के इस महापर्व के मौके पर पेश है एक विशेष डिश: हरा-भरा सांसद। राजनीतिक दल इस तरह से डिश तैयार करके अपने मतदाताओं का दिल खुश कर सकते हैं।
सामग्री: एक भरा-पूरा नेता। मालदार होगा तो अच्छा रहेगा। ब्लैक मनी जिसका कोई हिसाब-किताब न हो। फर्जी सोशल अकाउंट्स। शोरबे के लिए देसी दारू। खटास के लिए गालियां। सजावट के लिए देसी कट्टे-बंदूकें या ऐसी कोई भी सामग्री। लोकलुभावन वादे। जातिगत जुगाड़ नेता की जाति अनुसार।
विधि: सबसे पहले एक अच्छे से ऐसे नेता का चयन करें जो जीत सकता हो। उसके पास भरपूर पैसा होे, क्षेत्र में जातिगत प्रभाव हो और साथ ही डराने-धमकाने की ताकत भी। उस पर थोड़े-बहुत दाग होंगे तो उससे स्वाद और बढ़ जाएगा। उसे सबसे पहले अच्छे से छील लें, यानी पार्टी फंड के नाम पर जितना हो सके, पैसा कबाड़ लें। अब एक अलग बाॅउल में ब्लैक मनी व देसी दारू को आपस में मिलाकर शोरबा तैयार करें। शोरबे के कालेपन को मिटाने के लिए सोशल वेबसाइट‌्स का तड़का मिला दें। इससे कालापन थोड़ा कम हो जाएगा। थोड़ा-सा रहेगा तो कोई दिक्कत नहीं। स्वाद के शौकीनों को थोड़ा कालापन अच्छा लगता है। अब एक फ्राइंग पैन लें। उसमें नेता को रखें और उस पर ब्लैकमनी-देसी दारू का पहले से तैयार शोरबा डाल दें। इतना डालें कि नेता उससे सराबोर हो जाए। अब इस मिश्रण को धर्म की आंच में धीरे-धीरे पकने दें। नेता जितना लिजलिजा होगा, वह उतना ही स्वादिष्ट होगा। जब नेता अच्छी तरह पक जाए तो उसे फिर आंच से उतार लें। धीरे-धीरे ठंडा होने दें ताकि निर्वाचन आयोग को चटका न लगे लेकिन हलका-हलका गरम रहेगा तो स्वाद बना रहेगा। फिर थोड़ी गालियों व अपशब्दों की खटास डालें, और साथ में विरोधी दलों से पाला बदलकर आई थोड़ी शक्कर भी मिला दे। खट-मिट स्वाद आएगा। अब इसे निकालकर तश्तरी में रखें, उसके ऊपर थोड़े-से लोकलुभावन वादे बुरकें। आपकी यह डिश लगभग तैयार है। लेकिन ध्यान रखें, अच्छी डिश के साथ-साथ उसकी सजावट भी जरूरी है। इसके लिए देसी कट्टों, बंदूकों और चाकुओं की सजावट करना न भूलें। इससे अगर स्वाद में थोड़ी-बहुत कमी भी होगी तो उसकी भरपाई हो जाएगी। लीजिए हरा-भरा सांसद तैयार।

 सलमान ने नहीं मारा था काला हिरण, तो फिर कैसे हुई थी मौत? जानिए सच्ची दास्तां…

यमलोक से विशेष रिपोर्ट। हिरण शिकार मामले में सलमान खान बरी हो गए हैं। ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि जब हिरण को सलमान ने नहीं मारा तो उसकी माैत कैसे हुई। इस संबंध में सच जानने के लिए यमलोक में हमारे विशेष संवाददाता ने सीधे हिरण से ही बात की है। ऐसा पहली बार है जब किसी मीडिया में पीड़ित हिरण ने अपनी मौत के बारे में स्वयं खुलासा किया है। आगे जानिए खुद हिरण के शब्दों में उसकी मौत की दास्तां…
“बात 1998 की है। उस समय भवाद गांव के पास सल्लू भाई की एक मूवी की शूटिंग चल रही थी। मैं सल्लू भाई का शुरू से ही फैन रहा हूं। उनकी फिल्में देख-देखकर ही आगे बढ़ा हूं। मैं भी सल्लू भाई जैसा बड़ा एक्टर बनना चाहता था। जब पता चला कि भाई हमारे जंगल में शूटिंग करने आए हैं तो भला ऐसा कैसे हो सकता था कि मैं उनसे न मिलूं। मैं उनसे मिला। उन्होंने भी बड़े प्यार से गले लगाया। मैंने हीरो बनने की इच्छा बताई तो वे बाेले- मुंबई आ जा बेटा, वहां तूझे हीरो बना दूंगा। बस, इसके बाद मैं मुंबई चला गया।”
हिरण ने आगे बताया, “मुंबई में जहां-जहां सल्लू भाई जाते, मैं उनकी कार के पीछे-पीछे जाता। मेरे सपने सच होने ही वाले थे कि फिर 28 सितंबर 2002 की काली रात आ गई। इसी रात को भाई (सल्लू) की एक कार हादसे का शिकार हो गई। मैं भी उस कार के पीछे-पीछे था। मैं हादसे वाले स्थान पर खड़ा होकर भाई को तलाश रहा था। इतनी देर में कार को हटाने वाली क्रेन मुझ पर गिर गई। इसके बाद मेरी आंख खुली तो मैं सीधे यहीं यमलोक में था।”
इमोशनल हिरण ने रुंधे हुए गले से कहा, “भाई को इस मामले में जबरन फंसाया गया था। भगवान का लाख-लाख शुक्र है कि वे बरी हो गए। मैं इतने सालों से आत्मग्लानि की जिंदगी जी रहा था। मुझे बार-बार इसी बात का अफसोस होता था कि भाई को मेरे कारण कितनी दिक्कतें हो रही हैं। लेकिन अब कोर्ट के फैसले के बाद मैं भी आराम से जी सकूंगा।”
GENDER PREJUDICE AND DENIGRATION OF WOMEN UNDER RELIGION !
HINDUISM:-
In Hinduism fate of women has been hanging in between Durga to Devdasi,closer to Devdasi than to Durga.For a long time,because of high valuation placed on the idea of sanyasa in Hinduism,women were despised as source of worldliness. They were regarded as the "torch lighting the way to hell."They were considered to be a bad influence on men,a positive hind
rance in the meaningful development of their personality. Kabir asked men to shun the company of women,saying-"Kabira tin ki kya ghat jo nit nari kay sang".She was looked down upon as a 'potential temptress'.Tulsidas,author of Ramcharitmanas,placed women at par with animal,by saying-"dhol,ganwar,sudr,pasu,
nari-sakal tadana kay adhikari."Yoghi Gorakh Nath has described women as "baghni" a she wolf who robbed men of their youthful vigor. Both Krishna and Shankracharya have described women as "paap yoniya"[product of sin and immorality] and "narak dwar"[door to hell] respectively.
Basically, out present attitude towards women streams from our religious scriptures which refer to women as contempt. Our oldest book are the 'Vedas' which contain highly objectionable and condemn-able passages concerning women. Taking cue from the 'Vedas' authors of subsequent religious scriptures referred to women in more contemptuous form. 'Sati pratha' (custom of burning the widow with the body of her husband), 'Dasi Pratha' (keeping the slave girls), 'Niyog Pratha' (ancient Aryan custom of childless widow or women having sexual intercourse with a man other than husband to beget child), were among cruel customs responsible for the plight of the women.
Naturally, seeking shelter under such religious sanctions, unscrupulous women disgraced women to the maximum possible extent and made them means of satisfying their lust. No one wanted a daughter. As a result; female infant came to be considered unwanted. No one wanted a daughter. Everyone was interested in having a son. The birth of the son was celebrated, but the birth of the daughter plunged family into gloom. This attitude still persists, even though certain other customs have undergone changes.
ISLAM :-
"It is not some sundry alim but Al-Ghazzali himself,who tells us that "merit has one thousand components,only one of which is attributable to women,while nine hundred and ninety nine are attributable to men."It is the view not of some sundry alim but of this ,the most influential of Islam's theologians and philosophers that for eve's disobedience and the moral depravity of women-kind Allah has punished women in 18 different ways,which include Menstruation,Pregnancy,The pain of childbirth,Separation from her parents and marriage to a stranger,the liability to be divorced and her inability to divorce,the fact that it is lawful for a men to marry four wives while she has to be content with one husband,that her testimony counts for just one half of the testimony of a man,that her share in property be half that of her brother and so on."
[Women in Islam,pp 4-5;as quoted in book,'The world of Fatwas,page 594].
नई दिल्ली/पुणे। केंद्र सरकार ने मौसम संबंधी भविष्यवाणियों को और भी सटीक बनाने के लिए भारतीय मौसम विभाग में ज्योतिषाचार्यों की नियुक्ति करने और पैरट एस्ट्राेलॉजी को बढ़ावा देने का फैसला किया है।
इससे मौसम का अनुमान लगाने के लिए न तो नए उपग्रह छोड़ने पड़ेंगे और न ही डॉप्लर राडार जैसी तकनीकों पर भारी-भरकम खर्च करना पड़ेगा। इसका एक फायदा यह भी होगा कि मौसम संबंधी भविष्यवाणियां गलत होने पर भी कोई मौसम विभाग पर अंगुली नहीं उठा सकेगा। वैसे मौसम विभाग जो भविष्यवाणियां कर रहा है, वह उतनी ही सच हो रही हैं, जितनी कि ज्योतिषियों द्वारा की गई भविष्यवाणियां।

Friday, 22 July 2016

MYTHOLOGICAL MYTHS ABOUT EARTHQUAKES !
HINDUISM :-
According to a Hindu myth, the earth is held by four elephants who in turn stand on the back of a turtle. This turtle is further balanced on the head of a cobra. During the entire balancing act, if any one of the animals, move, understandably the earth would shake, leading to earthquakes! This myth has different versions, with the number of elephants varying, and sometimes the order of animals varying, but the logic is the same, and i.e. dis-balance.
ISLAM :-
"Allah Most High hath created veins in the earth and hath given them into the hands of angles.Wherever the burden of sins increases and Allah Most High wants to scourge the people there,he orders the angles and the angel of that place pulls the vein [ie,the vein of that region] and the earth trembles and there occurs the earthquake [Verily,Allah knoweth best]".
[Fatawa-i-Rahimiyyah,volume 3,pp 187-88].

Wednesday, 20 July 2016


कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन।
मा कर्मफलहेतूर्भूर्माते सङ्गोऽस्त्वकर्मणि।।47।।
तेरा कर्म करने में ही अधिकार है, उनके फलों में कभी नहीं | इसलिए तू कर्मों के फल का हेतु मत हो तथा तेरी कर्म न करने में भी आसक्ति न हो |(47)
The teaching of karmyoga consists of two parts:first you have to do your work without an eye or desire for the fruit thereof and secondly,the fruit of your action,if and when obtained,is to be discarded or surrendered or thrown away.In no case should it be accepted.You have to renounce it.To ordinary person like me,this appears a strange,startling and un-intelligible doctrine.Followers are told that it is their obligation [right to work] but to the fruit thereof,they never have a right.I think that a man's right to the fruit of his labor is fundamental and unquestionable.A desire to achieve certain results is the mother of progress.Desirelessness is the mother of stagnation.In the absence of desire,we would still have been jumping from tree to tree without shedding our tails and still walking on all fours.
Again what does renunciation of the fruits of action mean?What is the process by which followers have to surrender the fruits of action to 'god'?Are they supposed to keep the pay packet or the currency notes on the alter of a temple or at the feet of an idol and think no more about it?
All inventors,research workers,explorers work with motive or objective and are interested in the results.Nothing was ever achieved by object less endeavor.

Tuesday, 19 July 2016

HARYANA :MISPLACED SAFFRON PRIORITIES  !
BJP came to power in Haryana on the promise of good governance. And security is the first element of good governance.However little has been done by saffron party to spruce up law and order in the state.Instead,the state leadership has chosen to focus on non issues such as setting up a cow protection task force even as common men and women are devoid of basic protection.This makes BJP accusing other state governments of jungle raj ironic.Charity ought to begin at home.
#Lawless_Haryana

Monday, 18 July 2016

सामाजिक त्रासदी ;
मज़हब ही सिखाता है आपस में बैर रखना ;
फ्रांस के नीस में लोगों को अपनी विशाल ट्रक से रौंदता हुआ वहशी अल्ला हू अकबर का जाप क्या सिर्फ अपना मन बहलाने के लिए कर रहा था? यदि कोई आतंकी हनुमान चालीसा पढ़ते हुए या हर हर महादेव का नारा लगाते हुए दूसरों की हत्या करे तो क्या लोग उसे आतंकवादी कहने के साथ ही हिन्दू भी नहीं कहेंगे? मूढ़ों को यह कहते अब भी मितली नहीं आ रही कि आतंकियों का कोई मजहब नहीं होता?
किसी भी मजहब में ऐसा क्या है, जो उसके अंधभक्त को उग्रवादी और आतंकवादी, हद दर्जे का उन्मादी नहीं बना सकता। म्यांमार के बौद्ध तक इन दिनों वहां के मुस्लिम शरणार्थियों के पीछे हाथ धो कर पड़े हैं, उनके खिलाफ हिंसा पर उतर आये हैं। ये उसी बुद्ध के अनुयायी हैं जिन्हें करुणा और प्रेम का सागर कहा जाता है।
क्या तथाकथित प्रगतिशील लोग आतंक को धर्म से अलग करके धर्म की पवित्रता स्थापित करना चाहते हैं? क्या वे यह साबित करना चाहते हैं कि आतंकवाद का विष धर्म के पवित्र पात्र में समा ही नहीं सकता क्योंकि धर्म बड़ी ही शुद्ध और पवित्र वस्तु है? वास्तव में आतंकवाद को पनपने के लिए धर्म सबसे ज्यादा उर्वर भूमि उपलब्ध कराता है।
ये वैसा ही है जैसे किसी राजनीतिक दल के अराजक कार्यकर्ता सड़कों पर खून खराबा करें और उस दल का मुखिया कहे कि मेरा उन तत्वों से कुछ लेना देना नहीं। धर्म कभी भी शांति स्थापित नहीं कर सकते। जापान पर बम बरसाने वाले पायलट ने भी कहा था कि गॉड उसका सहचालक है।
‪#‎२१वीं_शताब्दी_का_सब_से_बड़ा_झूट‬
‪#‎आंतक_का_धर्म_नहीं_होता‬

Monday, 11 July 2016

CAN ANY RELIGION BE REFORMED WITHIN AND MADE RATIONAL ONE ?
Some time back,it was suggested to me that i should-"post solutions instead of sensationalizing ills of religion".Interesting but inexplicable as well as in-explicit suggestion indeed that too from a "rationalist" personality !Some sort of 'reform and rational ' within Hinduism ???Frankly speaking,i happen to be ordinary 'mortal' and hardly capable and intelligent enough to follow foot steps of Swami Vivekananda,proponent of Vedanta,who in his times took the initiative to reform Hinduism and at least eradicate some of the 'ills within Hinduism',though not with much success in practice and perception.Any way,he was candid enough to emphatically declare-"...it does not believe in a book-that is the difficulty to start with.It denies the authority of any book over any other book.It denies emphatically any one book can contain all the truths about god,soul,the ultimate reality.Those of you who have read the Upnishads,remember that they say again and again,'not by the reading of the books,can we realize the self."[The complete works of Swami Vivekananda,vol.8,page 124].
Bold and realistic confession indeed !Here million dollar question arises,has any religion meaningful relevance without its prescribed scriptures and associated religiosity ?Personally speaking,i too have spent significant amount of time to understand Hindu scriptures that too in its original content and context.As rationalist and freethinker,who follows and believes scientific temper and humanism,it is beyond any logic and comprehension to develop a new hypothesis under which 'ills' of particular religion needs to be eradicated,in order to 'establish progressive acceptable version of religion'.Where lies the need for establishing 'genuine' authority of any religion ?A lie is a lie even if every one believes it.The truth is a truth,even if no body believes it.
Few analytic words about religion !
One of the worst mistakes you can make in life is to attach your identity to any particular religion or philosophy, such as by saying, " i am a Hindu", “I am a Christian” or “I am a Muslim.” This forces your mind into a fixed perspective, robbing you of spiritual depth perception and savagely curtailing your ability to perceive reality accurately. If that sounds like a good idea to you, you’ll probably want to gouge out one of your eyeballs too. Surely you’ll be better off with a single, fixed perspective instead of having to consider two separate image streams… unless of course you've become attached to stereo vision.
Religious “truths” are inherently rooted in a fixed perspective, but real truth is perspective-independent. When you substitute religious teachings for truth, you mistake shadows for light sources. Consequently, you doom yourself to stumble around in the dark, utterly confused. Clarity remains forever elusive, and the best answer you get is that life is one giant mystery. Religious mysteries, however, arise not from what is truly unknowable; they arise from the limitations of trying to understand reality from a fixed frame of reference.
A more intelligent approach is to consider reality through a variety of different perspectives without trying to force your perceptions into an artificial religious framework.
Religions are authoritarian hierarchies designed to dominate your free will. They’re power structures that aim to convince you to give away your power for the benefit of those who enjoy dominating people. When you subscribe to a religion, you enroll in a mindless minion training program. Religions don’t market themselves as such, but this is essentially how they operate.
Religions are very effective at turning human beings into sheep. They’re among the most powerful instruments of social conditioning. They operate by eroding your trust in your own intellect, gradually convincing you to put your trust into some external entity, such as a deity, prominent figure, or great book. Of course these instruments are usually controlled by those who administrate the minion training program, but they don’t have to be. Simply by convincing you to give your power away to something outside yourself, religion will condition you to be weaker, more docile, and easier to control. Religions actively promote this weakening process as if it were beneficial, commonly branding it with the word faith. What they’re actually promoting is submission.
Religions strive to fill your head with so much nonsense that your only recourse is to bow your head in submission, often quite literally. Get used to spending a lot of time on your knees because acts of submission such as bowing and kneeling are frequently incorporated into religious practice. Canine obedience training uses similar tactics. Now say, “Yes, Master.”
Have you ever wondered why religious teachings are invariably mysterious, confusing, and internally in-congruent? This is no accident by the way — it’s quite intentional.
By putting forth confusing and internally conflicting information, your logical mind (i.e. your neocortex) is overwhelmed. You try in vain to integrate such contradictory beliefs, but it can’t be done. The net effect is that your logical mind disengages because it can’t find a pattern of core truth beneath all the nonsense, so without the help of your neocortex, you devolve to a more primitive (i.e. limbic) mode of thinking. You’re taught that this faith-based approach is a more spiritual and conscious way to live, but in reality it’s precisely the opposite. Getting you to distrust your own cerebral cortex actually makes you dumber and easier to manipulate and control. Karl Marx was right when he said, “Religion is the opiate of the people.”

WHETHER ISLAMOPHOBIC ?
1."The next time you hear of a terror attack-no matter where,no matter what the circumstances,you will likely think to yourself,'it is Muslim again' and you will probably be right",
[Fareed Zakaria,author and TV host].
2."The 'anything but jihad' brigade is out in full force again.If perpetrators of such attacks say they were influenced by politics or nationalism...we take them at face value. But they consistently cite their religious beliefs as their central motivation,we back off,stroke our chins and suspect-there has t be something at play,a 'root cause'.It is often religion itself...that is the root cause".
[Ali A Rizvi,Pakistani Canadian freethinker writer].
3."It simply will not do for Muslims to claim that their religion has been 'hijacked' by extremists.The killers of Islamic state and Boko Haram cite the same religious texts that every other Muslim in the world considers sacrosanct..The biggest obstacle to change  within the Muslim world is suppression of critical thinking".
[Ayaan Hirsi Ali,best selling author,Somali freethinker writer].
4."By far the majority of Muslim today live their lives without recourse to violence,for the Koran is like a pick-and-mix selection.If you want peace,you can find peaceable verses.If you want war you can find bellicose verse".
[Patrick Sookhdeo,Director, institute for the study of Islam and Christianity].

Sunday, 10 July 2016

THIS IS HOW FANTASIES ARE ESTABLISHED AND CULTS ARE MADE! "SMELL OF MUSK FROM THE BLOOD OF MARTYR"!
"...Azzam's[Abdalah Azzam,who was a huge influence on Bin Laden] most popular books included a compilation of "a hundred eye witness accounts of miracles experienced by the mujahideen in the Soviet-Afghan jihad,from perfumed bodies of martyrs to accounts of angles helping the mujahideen" and "lovers of paradise maidens"which "contains the biographies and stories of over 150 martyred mujahideen."Both books are widely available and widely read today...In September 1985,the first Saudi Arab,a 20 year old called Yahya Senyor from Jiddah,was killed in combat in Afghanistan.Axxam wrote an address to the dead man:-
Everything in your soul used to speak that you were the next to be a martyr.There were your brothers,who shared with you the pains of the path of sacrifice,the sweat and blood,under the shower of bullets and the thunder of cannons,to awaken an umma whose depths were filled by weakness.I sensed in my depths that you would be a shahid. O Yahya!your fragrant blood began to flow and not a single person that touched your body or perfumed themselves with drops of your blood,remained without the smell of musk filling their noses."
[As quoted by Jason Burke in his book AL QAEDA,page 74.The book is an indispensable guide to the multidimensional reality of Al Qaeda]

Monday, 4 July 2016

 मुस्लिम समाज बेहद नाउम्मीद दोहरेपन का शिकार है। एक तरफ़ तो देश के मुसलमान अपने लिए आधुनिक संस्थाओं का फ़ायदा चाहते हैं और दूसरी तरफ़, वे ऐसी आदिमता में यक़ीन करते हैं जिसे देखकर उनके लिए एक खीझ पैदा होती है। ऊंचे पहुंचे का पाजामा पहनना अरब की भौगोलिक स्थिति की ज़रूरत थी। कपड़े में रेत ना घुसे इसलिए लोग एड़ी से ऊपर का पाजामा पहना करते थे, पर भारत की भौगोलिक स्थिति बिल्कुल अलग है। यहां रेत नहीं, पर मुस्लिम फिर भी पाजामा ऊंचा ही पहनते हैं। मांस खाना है, पर सिर्फ़ हलाल। शराब क्योंकि हराम बताई गई है इसलिए शराब नहीं पीएंगे, पर सिगरेट और गांजे से कोई परहेज़ नहीं। मतलब आप शराब इसलिए नहीं पीते कि आपको पसंद नहीं, यह बात नहीं। आप इसलिए नहीं पीते कि आपका मज़हब इसकी इजाज़त नहीं देता। जो रवायतें चली आ रही हैं, उन्हें ज्यों-का-त्यों करते चले जाना ही अधिकतर मुस्लिम अपना फ़र्ज़ समझते हैं।