Sunday, 22 November 2015

पतंजलि साम्राज्य के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) "बाबा" रामदेव से एक प्रश्न !
"बाबाजी ",
कुछ समय पूर्व तक आप अपने प्रवचनों में फास्टफूड के साथ साथ न्यूड़लज़ पर तीखा कटाक्ष करते हुए उसे भारतीय परम्परा, सभ्यता एवं संस्कृति के विरुद्ध मानते थे और जिसे आप कई रोगों का मूल कारण मानते थे. अब इस अल्पकाल में न्यूड़लज़ का हिन्दूकरण/भारतीयकरण कैसे होगया और वह भारतीय परम्परा, सभ्यता एवं संस्कृति के अनुकूल कैसे होगये??? 
‪#‎संस्कारीन्यूड़लज़‬

No comments:

Post a Comment