Tuesday, 10 November 2015

आह, घोर कलियुग का दुष्प्रभाव !
प्रातः स्मरणीय परम आदरणीय ‪#‎ईश्वरस्वरूप‬ मोदी जी के विरुद्ध उन के आत्मीय मार्ग दर्शन मण्डल ने भी उन के और उन के प्रियतम शिष्य /भक्त ‪#‎हनुमान‬ स्वरूप अमित शाह के विरुद्ध फतवा देते हुए उन की कार्यशैली और कार्य क्षमता पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है. कितनी बड़ी त्रासदी है कि वरिष्ठ मार्गदर्शक गोविंदाचार्य, लालकृष्ण अदवाणी, मुरलीमनोहर जोशी, शांताकुमार, जस्वन्त सिन्हा आदि आदि भी मोदी जी के विरुद्ध निर्मित षड़यंत्र में शामिल होगये हैं. अब उनको हिंदू विरोधी, कांग्रेस के दलाल, देशद्रोही या पाकिस्तानी एजेंट आदि से अलंकृत करना भी सम्भव नहीं है. बस यही कहा जा सकता है :-
"बागबान ने आग दी जब आशियाने को मेरे, 
जिन पर तकिया था वही पते हवा देने लगे".

No comments:

Post a Comment