Thursday, 5 November 2015

व्यंग्य :
हिन्दू राष्ट्रीय सेना ने एक प्रेस विज्ञप्ति द्वारा युवा लड़के लड़कियों को सावधान किया है कि यदि भविष्य में वह सौन्दर्य प्रसाधन के रूप में मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग करते हुए पायेगये तो उन्हें पाकिस्तान भेज दिया जायेगा. इस के साथ साथ वीरेंद्र सहवाग पर लिखने वालों को निर्देश दिया गया है कि भविष्य में सहवाग को मुल्तान का सुलतान लिखना दण्डनीय अपराध होगा और अब उसे नजबगढ के ठाकुर के रूप परिभाषित करना अनिवार्य होगा. 
अखिल भारतीय हलवाई संघ के साथ एक राष्ट्रभक्ति समझोते के अंतर्गत कराची हलवे का हिंदूकरण कर दिया गया है और अब उसे अयोध्या हलवा के नाम से बेचा जायेगा.

No comments:

Post a Comment