Wednesday, 11 November 2015

जो आज चुप हैं, उनको मार्टिन नीमोलर की कविता याद करने की ज़रूरत है। इस कविता के कई रूप हैं। मैं इसका एक वर्शन नीचे दे रहा हूं। इसमें आप कम्युनिस्टों, श्रमिक नेताअों और यहूदियों की जगह सेक्युलरों, मुसलमानों, दलितों, पिछड़ों, प्रगतिशीलों, आदिवासियों, तर्कवादियों, नास्तिकों, कलाकारों, नाटककारों कुछ भी लिख सकते हैं और यह कविता आज के भारत की कविता हो जाएगी।

पहले वे कम्युनिस्टों के लिए आये

मैं चुप रहा, क्योंकि मैं कम्युनिस्ट नहीं था।

फिर वे श्रमिक नेताओं के लिए आये

मैं चुप रहा, क्योंकि मैं श्रमिक नेता नहीं था।

फिर वे यहूदियों के लिए आये

मैं चुप रहा, क्योंकि मैं यहूदी नहीं था।

...

...

...

अंत में वे मेरे लिए आये

और तब तक (मेरे लिए) बोलने वाला कोई नहीं बचा था…

No comments:

Post a Comment