Wednesday, 25 November 2015

अंधविश्वास समाज के लिए बहुत बड़ा नासूर है। हालांकि समय-समय पर ऐसी कई घटनाएं सामने आती रहती हैं जिनमें जादू-टोना करने वालों के चक्कर में पड़ कर लोगों को अपनी समस्याओं से मुक्ति के स्थान पर संकट में ही फंसना पड़ा परंतु स्वतंत्रता के 68 साल बाद भी लोग अंधविश्वास और जादू-टोने के मोहजाल से नहीं निकल पाए। 
आम लोगों की तो बात ही क्या, बड़े-बड़े राजनीतिज्ञ और स्वयं को ‘बुद्धिजीवी’ कहने वाले लोग भी इस जाल में फंसे हुए हैं। हम ऐसी ही चंद घटनाएं निम्र में प्रस्तुत कर रहे हैं जो स्पष्ट प्रमाण हैं कि अंधविश्वासों में पड़ कर स्वार्थ सिद्धि की खातिर मनुष्य किस कदर नीचे गिर सकता है :
 
* ठाणे के घोड़बंदर रोड पर कासर वाडावली इलाके में रहने वाली एक बीमार महिला के इलाज के लिए 29 सितम्बर को उसकी 15 वर्षीय बेटी ‘कारपेंटर बाबा’ नामक एक तांत्रिक को बुला कर लाई। 
 
तांत्रिक ने बीमार महिला के शरीर में प्रविष्ट ‘दुष्ट आत्माओं’ को भगाने के बहाने लड़की को घर की रसोई में ले जाकर उससे बलात्कार किया। बाद में उसने महिला के साथ भी वही सब करने की कोशिश की लेकिन किसी तरह उसने कारपेंटर बाबा की कोशिश नाकाम कर दी और पुलिस में रिपोर्ट लिखवाई जिस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
 
* ‘काला जादू’ से दिव्य शक्तियां प्राप्त करने के लिए आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में पोकुर के तिरुमाला राव ने 30 सितम्बर को 4 वर्षीय एक बच्चे की हत्या करके उसका खून देवी प्रतिमा पर चढ़ाया। पता चलने पर लोगों ने उसे पकड़ लिया और घर में बंद करके उसको आग लगा दी।
 
* 4 अक्तूबर को महाराष्ट के भिवंडी में एक कब्रिस्तान से दो शव मिले जिनकी हत्या सिर पर पत्थर से चोट और पेट में चाकू से वार करके की गई थी। कुछ ही दूरी पर नींबू, मिर्च, सिंदूर, लौंग, कील, फूल आदि पड़े थे। 
 
पुलिस ने इस सिलसिले में 19 अक्तूबर को रफीक  नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया जिसने बताया कि उसने अपने दो अन्य फरार साथियों के साथ मिल कर ये हत्याएं तंत्र-मंत्र करने के लिए की थीं क्योंकि उन्हें बताया गया था कि ऐसा करके वे मालामाल हो जाएंगे।
 
* अलीगढ़ के निकट कोतवाली इगलास इलाके के बेसवां कस्बे में एक अंधविश्वासी नि:संतान महिला राधा ने संतान प्राप्ति की चाह में अपने पड़ोसी विनोद की 2 वर्षीय बेटी मोहिनी की 23 अक्तूबर को बलि दे दी।
 
* अपने पिता को हर हाल में कनाडा से वापस स्वदेश बुलाने की इच्छुक नई दिल्ली की एक युवती ने, जो इसके लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार थी, हर समस्या सुलझाने का दावा करने वाले एक तथाकथित तांत्रिक  से सम्पर्क किया। तांत्रिक ने कुछ दिन उससे पैसे ऐंठते रहने के बाद 6 नवम्बर को उसे बेहोश करके अपनी वासना का शिकार बना डाला। युवती की शिकायत पर 8 नवम्बर को उसे गिरफ्तार किया गया।
 
* मुम्बई की सबीना नामक 40 वर्षीय एक महिला को एक व्यक्ति अक्सर छेड़ा करता, उसका पीछा करता और फोन पर गंदी-गंदी बातें करके उसे परेशान करता था। उससे बचने के लिए वह ‘सिकंदर बाबा’ नामक तांत्रिक की शरण में पहुंची जिसने महिला को कहा कि वह अपने उपाय से उस व्यक्ति को ऐसा करने से रोक देगा। सचमुच ही सिकंदर बाबा की शरण में आने के बाद उस व्यक्ति ने महिला को तंग करना बंद कर दिया। 
 
अब तो वह अक्सर अपनी घरेलू समस्याएं लेकर उसके पास आने लगी। एक दिन उसी बाबा ने उसे नशीली चाय पिला कर उसकी इज्जत लूट ली तथा उसका वीडियो भी बना लिया। होश में आने पर महिला ने देखा कि उसे छेडऩे वाला व्यक्ति भी बाबा के घर में ही मौजूद था और दोनों ने साजिश रच कर उसे फंसाया था। उसने यह सब अपने पति को बताया और उसकी शिकायत पर 19 नवम्बर को पुलिस ने बाबा को गिरफ्तार कर लिया।
 
 हालांकि जादू-टोने को अपराध की श्रेणी में रखा गया है पर इसके बावजूद यह सिलसिला जारी है और ये तो ऐसी चंद घटनाएं हैं जो प्रकाश में आ पाईं, इनके अलावा इतने बड़े देश में न जाने कितनी ऐसी घटनाएं हुई होंगी जो रिपोर्ट दर्ज न होने के कारण प्रकाश में नहीं आ पाईं।
 
स्पष्ट है कि लोगों को कष्ट से मुक्ति दिलाने के नाम पर न सिर्फ उनसे ठगी की जा रही है बल्कि महिलाओं से बलात्कार व नरबलि तक दी जा रही है। यह दुष्चक्र रोकने का एक ही उपाय है-लोगों में जागरूकता बढ़ाना व ऐसे अपराधों में संलिप्त लोगों को कठोरतम दंड देना। 
बृहस्पतिवार (थरसड़े) के दिन बाल न कटवाने और शेव न करने का अवैज्ञानिक अंधविश्वास कुतर्क पर आधारित !
बृहस्पतिवार के द‌िन को लेकर माना जाता है क‌ि इस द‌िन शरीर पर साबुन, बाल धोना और कटवाना तीनों ही शुभ नहीं होता। इसके पीछे ज्योत‌िषिय और वैज्ञान‌िक दोनों कारण बताए जाते हैं।
ज्योत‌िष के अनुसार मान्यता है क‌ि बृहस्पतिवार का द‌िन देवताओं के गुरु बृहस्पत‌ि को समर्पित है। बृहस्पति देव संतान और ज्ञान के प्रधान देव हैं। गुरुवार को बाल कटवाने से आर्थिक हानि, संतान कष्ट व ज्ञान क्षीणता होने के आसार होते हैं।
धार्म‌िक दृष्ट‌िकोण से माना जाता है क‌ि बृहस्पतिवार का द‌िन लक्ष्मी नारायण का है इसलिए कहते हैं क‌ि इस द‌िन बाल कटवाने अथवा धोने से आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
ज्योत‌िष के अनुसार अविवाहितों के ल‌िए गुरूवार को बाल धोना और कटवाना व‌िवाह में बाधाएं उत्पन्न करता है। अमर सुहाग चाहने वाली सुहागन महिलाओं के ल‌िए इस द‌िन बाल धोना अच्छा नहीं माना जाता है।
बृहस्पतिवार को बाल कटवाना ही नहीं शेव‌िंग करवाना भी अच्छा नहीं होता। कहते हैं क‌ि इससे उम्र छोटी होती है।
शनिवार, मंगलवार और गुरुवार के दिन बाल न कटवाने की मान्यता है की इन तीन दिनों में ग्रहों से कुछ विशिष्ट किरणों का संचार होता है। जो हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती हैं। मस्तिष्क मानवीय काया का अहम अंग है। मस्तिष्क सिर में होता है और सिर के बीच का भाग बहुत संवेदनशील और कोमल होता है। इसकी सुरक्षा करते हैं हमारे बाल।
शनिवार, मंगलवार और गुरुवार के दिनों में विशिष्ट किरणें बालों के सुरक्षा कवच के रूप में मस्तिष्क को कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाती। जिससे की इन तीनों दिन बाल कटवाने से इन किरणों का सीधा प्रभाव हमारे सिर पर पड़ेगा। जिससे मस्तिष्क प्रभावित होगा। इसलिए इन तीनों दिनों में बालों को न कटवाने का विधान बनाया गया है।

Monday, 23 November 2015

Posted: 21 Nov 2015 06:56 PM PST
The topic of science in the Quran came up again, so I spent a few hours over the past few days researching the scientific “facts” in the Quran. There are a number of people who have written about this on the internet, so it was helpful to review their findings first. But in each case I further checked the original source and made my own findings.
[Some of the internet sources that have analysed the scientific content of the facts in the Quran include: WikiislamNairaland | Skepticsannotated bible.com | Faithfreedom.org | Councilofexmuslims.org | answering-islam.org]
I’m linking to my Facebook posts on this topic, that compile both an image and URL of the relevant source, and my analysis.

MY ANALYSIS

This is a pretty raw analysis – when I find time I’ll compile into a booklet I plan to write on Islam.
Some Hindus drink cow urine as medicine. Mohammed believed camel urine was medicine.
Science in the Quran: (1) There was no evolution. Man was created directly; (2) Unlike in the Old Testament version (which itself is a total joke), man came FIRST; the rest of the Universe came later. That means our immediate universe is not 14 billion years old (there are almost certainly an infinity of other universes out there), but less than a hundred thousand years. I must say I’m able to even more firmly declare that God DEFINITELY did not “dictate” this document that’s full of some of the most basic falsehoods. Even ONE error would have proved this was nothing but Mohammed’s own rambling. But the number of errors (and their magnitude) are beyond belief.]
Science in the Quran. So after God made man (without any place to stand or any air to breathe), this is the order of things that happened (http://quran.com/79/27-30).
Observations:
1) The sky is a ceiling – it is finite – you could potentially touch it.
2) There is light everywhere, but you need to “extract’ light in order to get darkness. This is presumably done every night.
3) The earth is flat – it has been duly spread.
4) Water has to be extracted from this flat earth.
5) Without God’s actions, the mountains would not be firm and would keep doddering around the place
6) All this was needed for the man (hanging in thin air – who had been first created without a place to stand) – who could then be gingerly placed on top of this flat earth.
Sadly, God made a huge blunder in this process. He forgot to teach Islam to this man, so he had to thereafter secretly (not openly) communicate with Mohammed, who had to be persuaded – over the course of many years – to kill off the kafirs – a good chunk of his own creation!!
He needed an intermediary since God has no power to talk directly to his creations (although He did somehow learn Arabic – so he could communicate with one of us).
This is a strange God, indeed. He could do all these wonderful things but forgot to program Islam into man’s DNA, causing a level of confusion among men who are therefore busy killing each other to this day.
Maybe God – obviously a pretty incompetent “creator” – should dismantle this school project and start a new one, in which his creation (man) can be programmed to believe only in Islam.
God’s real mistake was to give man a brain. Man, today, after acquiring vast amount of knowledge through tens of thousands of experiments and studies, wants to know why God didn’t know (when the Quran was dictated) about how the world actually got created. If God was/ is ignorant and needs man’s help to understand the universe, he should say so.
science-in-quran-list
Science in the Hadith: Mohammed confirms that the Quran is correct. The sun does sleep every night (it has a bed below God’s Throne – the throne is, however, invisible, since it is on the other side of the flat earth and no one can see it).
Now, there’s this slight problem with the actual facts (apart from the fact that the sun never “rests”): there are at least 100 billion TIMES 100 billion suns in this universe – more suns than the grains of sand on earth.
Why is our sun so special that God has to sit on top of it every night?]
Science in the Quran. http://quran.com/37
Question: What’s the purpose of angels?
Answer: To drive clouds.
Question: What’s the purpose of stars?
Answer: To stop rebellious devils from listening to angels and to pelt such rebellious devils from every side if they dare to listen to the angels.
Question: What if a devil listens to some words of the angels?
Answer: Thereafter stars pursue them in a burning flame that is piercing in brightness (i.e. stars become comets: now you know).
This tells you a lot about what’s going on up above you.
1) Stars are living creatures with ears that can listen pretty long distance to the earth’s clouds (where the angels drive – push? – our clouds and chat about noble things).
2) Each time you see a meteor shower, that’s the stars pelting rebellious devils.
3) When a comet comes by, be sure there’s a really bad rebellious devil in front of it (invisible to us) who is being chased with blindingly bright light.
In brief, devils have NO CHANCE.
Be happy, people. You are well protected by the stars.
science-in-quran-list2
Science in the Quran. Mountains are stakes that hold the earth in place. Otherwise this flat earth would curl up because of our movements, like a carpet that crumples when you walk on it. http://quran.com/78/6-7
Science in the Quran. http://quran.com/96/2
Remember, man was created first (before everything else). Well, there’s a further first step: to find a “clinging substance” (some have translated it as “blood clot”).
God obviously had to make everything, so when he woke up with a new project idea in mind and found nothing – absolutely nothing – around him, he first made a clinging substance (DNA mixed with clay? – but wherefrom came clay without creating the earth first? – don’t ask me too many questions, folks). The sequence of God’s current school project is:
1) Make clinging substance
2) Make man but forget to teach him Islam
3) Make other things including (a) stars (that listen to angels in the clouds and belt rebellious devils with stones) and (b) other things that are more commonly observable
4) Put man on the earth
5) Secretly talk to Mohammed since, somehow, God – despite his amazing power – is not allowed to speak out openly (till today) to the rest of us.
6) Get those who listen to Mohammed to kill off those who don’t much care about such illogical ramblings.
Too easy!]
Science in the Quran, continued. I’ve got some questions.
Anyone know why God made the rebellious devils? If there were no rebellious devils, he would not have needed to make 100 billion times 100 billion stars and almost an infinity of meteorites and comets; save himself a lot of bother.
Also, why not come out of hiding today? I can understand it was hard for God to communicate with all men in the past: there was no TV. So he secretly spoke to one of us. But today? Any clue why God is afraid to get up from his Throne and talk to us on TV? Or is his problem that he is invisible and can’t be seen on TV? What’s going on?]
Science in the Quran. http://quran.com/51/49
God had obviously never looked through a microscope. He was limited by man’s ignorance at the time he “dictated” the Quran.]
Science in the Quran http://quran.com/71/16
Note that the original Quran ***doesn’t*** have the word “reflected”. It is pure corruption to suggest that God knew that the moon reflects the sun’s light when he “dictated” the Quran.
God was deeply ignorant about basic cosmology in those days.]
Science in Quran http://quran.com/27/18
Talking ants. Reminds me of a Disney movie I saw somewhere. Quran is clearly a fairy tale for children – but because of the violence embedded in it, it is a pretty dangerous one once people actually believe it.

Sunday, 22 November 2015

पतंजलि साम्राज्य के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) "बाबा" रामदेव से एक प्रश्न !
"बाबाजी ",
कुछ समय पूर्व तक आप अपने प्रवचनों में फास्टफूड के साथ साथ न्यूड़लज़ पर तीखा कटाक्ष करते हुए उसे भारतीय परम्परा, सभ्यता एवं संस्कृति के विरुद्ध मानते थे और जिसे आप कई रोगों का मूल कारण मानते थे. अब इस अल्पकाल में न्यूड़लज़ का हिन्दूकरण/भारतीयकरण कैसे होगया और वह भारतीय परम्परा, सभ्यता एवं संस्कृति के अनुकूल कैसे होगये??? 
‪#‎संस्कारीन्यूड़लज़‬

Friday, 20 November 2015

व्यंग्य, 
सामूहिक उत्तरदायित्व :भाजपा का नवीनतम मन्त्र !
(अंतर्यामी न्यूज़ सर्विस ).
मोदीजी:सामुहिक उत्तरदायित्व, सामुहिक उत्तरदायित्व 
अमित शाह :बास, क्या आप गायत्री मन्त्र दोहरा रहे हैं?
मोदीजी:नहीं रे, यह पार्टी का नया मन्त्र है जिस के अंतर्गत कोई एक व्यक्ति चुनावी हार के लिए ज़िम्मेदार नहीं होता.
अमित शाह :वाह वाह, परन्तु क्या इस मन्त्र के अंतर्गत मार्ग दर्शन मण्डल के वरिष्ठ सदस्य अदवाणी आदि भी आते हैं?
मोदीजी:विशेष रूप से यह मन्त्र उन के लिए भी है.
अमित शाह :क्या कमाल का मन्त्र है? वैसे क्या इस मन्त्र को और अधिक सामुहिक नहीं बनाया जा सकता?
मोदी जी:वह कैसे अमित भाई?
अमित शाह :सामुहिक उत्तरदायित्व को और सार्थक एवं यथार्थवादी बनाने के लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी का नाम आना चाहिए, जिस ने 1951 में भारतीय जन संघ की स्थापना की थी और जो 1980 में भाजपा में परिवर्तित हो गई. यदि उन्हों ने भाजपा की आधारशिला न रखी होती तो आज हमें बिहार में हार का सामना न करना पड़ता.
मोदीजी:परन्तु अकेले मुखर्जी ही क्यों? यदि वहां महागठबंधन न होता तो हम हारते ही क्यों? प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से महागठबंधन भी सामुहिक अत्तरदायित्व के अन्तर्गत आता है.
अमित शाह :नरेन्द्र भाई, आप बिल्कुल ठीक कह रहे हैं, परन्तु मैं समझता हूँ कि बिहार के मतदाता भी इस सामुहिक उत्तरदायित्व के अन्तर्गत आते हैं जिन्होंने हमारे विरुद्ध मतदान किया और फिर यह अनिश्चित प्रजातन्त्र... यह भी....
(जग सूर्या के अंग्रेज़ी आलेख का हिंदी रूपांतरण ).

Thursday, 19 November 2015

व्यंग्य -यथार्थ के आसपास !
राष्ट्र गुरू के बाद अब राष्ट्र बाबा का पतंजलि वाणी से जनता को सन्देश !
राष्ट्र गुरु मोहन भागवत के आकाशवाणी सम्बोधन की शैली में राष्ट्र बाबा रामदेव ने पतंजलि वाणी के माध्यम से जनता को दालप्याज़ से ऊपर उठ कर अपने आंसू पोंछकर पतंजलि नूडल्ज़ खाकर परम सुख फील करने को कहा है. 
"अरे भाई, क्या रखा है दालों में जिस से जोड़ों में रोग बन जाते हैं. अपनी मानसिकता बदल, तू भाग्यवान है, तेरे पर राष्ट्र नेता का आशीर्वाद है जो 21वीं शताब्दी में विष्णु का अवतार है. अभाव का रोना छोड़, तेरी आधी ज़िंदगी गुज़र गई उल्लू बनने में, शेष ज़िंदगी काठ उल्लू बनाने में, और उल्लू बन और उल्लू बना. मेरे समाज के नवरत्न निर्मल बाबा सी सीख, देख किस तरह चारों ओर कृपा बरसेगी. मैं ने इस देश की पावन भूमि को रोग मुक्त करने की भीष्मप्रतिज्ञा की है, लच्छेदार शब्दावली, योग, प्राणायाम और आयुर्वेद के सौजन्य से अधिकांश भारतीय रोग मुक्त हो गये हैं, शेष मेरे नूडल्ज़ खाकर रोगमुक्त हो जायेंगे. राष्ट्र नेता देश को कांग्रेस मुक्त कर रहा है और मैं रोग मुक्त. मैं ने देश वासियों की अन्य समस्याओं को सुलझाने के लिए, बाज़ार सौन्दर्य प्रसाधन, नवरत्न आटा, दलिया, सब्ज़ी मसाले, तेल आदि आदि से भर दिया है. मुझे Z +सुरक्षा यूं ही नहीं मिली है. मैं युग पुरूष की श्रेणी का असाधारण पुरूष हूं. तभी रक्षा मंत्रालय के साथ मिलकर मैं सैनिकों की समस्याओं का भी समाधान करने जा रहा हूँ. गौमाता के पवित्र दिव्य गोबर पर मेरा अनुसंधान लगभग पूरा हो चुका है. गोबर आधारित अन्य औषधियों के अतिरिक्त, चन्द दिनों में दिव्य गोबर वटी आप लोगों की सेवा में प्रस्तुत करने जा रहा हूँ जिस से विश्व स्तर पर भूख का समाधान होगा. बस एक गोबर वटी दिन में तीन बार खाने से आप असीम सुख फील करेंगे.करने से/खाने से होता है. और तो और, इस वटी से मेरी आँख की चिरकालीन समस्या का भी समाधान होने जा रहा है. आप लोगों की खुशी मेरी खुशी है.
जय हिंदू राष्ट्र, जय युग पुरूष. "

Wednesday, 18 November 2015

STRATEGIES FOR MAKING INTOLERANCE THE NEW NORMAL !
Short of killing those you disagree with, there exists a range of strategies for making intolerance the new normal. We have, for instance, an entire pantheon of Parivar-accredited rabble-rousers — many of them are office-bearers of the ruling Bharatiya Janata Party — who seem to follow a roster system for coming up with hate speech. Another strategy is to erect a new regime of intolerance by packing state-funded cultural institutions with pro-Hindutva mono-culturists, often at the expense of qualification for the post in question. Then there are the seemingly random incidents that are, in part, an outcome of the message of impunity sent out by the state’s extreme tolerance of majoritarian intolerance: disruptions of book launches, ghar wapsi, love jihad, and so on.

Tuesday, 17 November 2015

गर्भवती महिला कर रही है विमल गुटखे का सेवन: पढ़िए क्यों ???
गया,बिहार: जिला गया की रामकली आजकल काफी सुर्ख़ियों मैं है | रामकली की इस पब्लिसिटी के पीछे न ही उनकी कोई नारीवादी करतूत है और न ही उन्हें सिग्नल पर किसी लड़के ने छेड़ा था| जी हाँ! ये पढ़ कर भले ही आपके रोंगटे खड़े हो गए होंगे, मगर ये बात सच है|
एक माँ का दिल ऐसा होता है जो अपने बच्चे से हमेशा प्यार करता है भले ही वो उसकी कोख मैं ही क्यों न हो | कुछ इसी प्यार के चलते, रामकली जो की पिछले 7 महीने से गर्ब्वति है पिछले कई महीनो से विमल गुटखे का सेवन कर रही है|
रामकली के गुटखा खाने की वजह जब उनसे पूछी गयी तो उन्होंने कहा ” मैं मेरे बच्चे को, जिसका नाम मुन्ना/मुन्नी मैं पहले से ही रख सकती हूँ, बहुत गोरा करना चाहती हूँ| गर्भवती महिला अगर केसर का सेवन करें तो बच्चा गोरा पैदा होता है| इस महंगाई के ज़माने मैं जब गरीब को दाल नसीब नहीं है तो केसर तो अब बस हम अपने राष्ट्रीय झंडे मैं ही देख सकते हैं| दुनिया गवाह है की विमल के गुटके के कण – कण मैं कैंसर केसर होता है, बस इसलिए मैं इस विमल को चबा रही हूँ| “
गुटके के थूक की पीक को एकदम पीकदान मैं सीधे थूकते हुए रामकली ने वार्तालाप आगे बढ़ाते हुए कहा ” अरे अगर मुह मैं रजनीगंधा तो कदमो मैं दुनिया, पर ये दुनिया अगर मिल भी जाये तो क्या है|| मेरी दुनिया तो मेरा बच्चा ही है | “
(एफ एन न्यूज़).

Wednesday, 11 November 2015

जो आज चुप हैं, उनको मार्टिन नीमोलर की कविता याद करने की ज़रूरत है। इस कविता के कई रूप हैं। मैं इसका एक वर्शन नीचे दे रहा हूं। इसमें आप कम्युनिस्टों, श्रमिक नेताअों और यहूदियों की जगह सेक्युलरों, मुसलमानों, दलितों, पिछड़ों, प्रगतिशीलों, आदिवासियों, तर्कवादियों, नास्तिकों, कलाकारों, नाटककारों कुछ भी लिख सकते हैं और यह कविता आज के भारत की कविता हो जाएगी।

पहले वे कम्युनिस्टों के लिए आये

मैं चुप रहा, क्योंकि मैं कम्युनिस्ट नहीं था।

फिर वे श्रमिक नेताओं के लिए आये

मैं चुप रहा, क्योंकि मैं श्रमिक नेता नहीं था।

फिर वे यहूदियों के लिए आये

मैं चुप रहा, क्योंकि मैं यहूदी नहीं था।

...

...

...

अंत में वे मेरे लिए आये

और तब तक (मेरे लिए) बोलने वाला कोई नहीं बचा था…

Tuesday, 10 November 2015

आह, घोर कलियुग का दुष्प्रभाव !
प्रातः स्मरणीय परम आदरणीय ‪#‎ईश्वरस्वरूप‬ मोदी जी के विरुद्ध उन के आत्मीय मार्ग दर्शन मण्डल ने भी उन के और उन के प्रियतम शिष्य /भक्त ‪#‎हनुमान‬ स्वरूप अमित शाह के विरुद्ध फतवा देते हुए उन की कार्यशैली और कार्य क्षमता पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है. कितनी बड़ी त्रासदी है कि वरिष्ठ मार्गदर्शक गोविंदाचार्य, लालकृष्ण अदवाणी, मुरलीमनोहर जोशी, शांताकुमार, जस्वन्त सिन्हा आदि आदि भी मोदी जी के विरुद्ध निर्मित षड़यंत्र में शामिल होगये हैं. अब उनको हिंदू विरोधी, कांग्रेस के दलाल, देशद्रोही या पाकिस्तानी एजेंट आदि से अलंकृत करना भी सम्भव नहीं है. बस यही कहा जा सकता है :-
"बागबान ने आग दी जब आशियाने को मेरे, 
जिन पर तकिया था वही पते हवा देने लगे".



Satire;
POOR BIHARIS JEALOUS OF MODI:CHETAN BHAGAT ON # BIHAR ELECTION LOSS.
Chetan Bhagat has a theory on why BJP lost Bihar.As per Chetan's fine tuned sense of politics and society,the real reason for BJP's loss in #Bihar elections was jealousy.
His latest tweet reads :-
"Biharis are poor and they can't stand another poor tea seller becoming the PM.Had it been some ivy league educated intellectual,BJP would have by a landslide.Jealousy strikes."
Chetan Bhagat had earlier said that the intellectuals are jealous of Modi,because he was a tea seller earlier.[FN].

 

Sunday, 8 November 2015

LOST OF TRUST AND MORAL LICENSE !
It is sobering to observe that a sensible section in the country was hoping that the Bihar voters would rebuff Mr. Modi, which in turn would, hopefully, induce him to reinvent himself. But it is too hopeful a hope to expect Mr. Modi to change his stripes. 
This pessimism suggests itself on three counts. First, what the people of Bihar -as also in the rest of the country-saw was the real Narendra Modi. Abrasive, abusive, acerbic, cheerfully acrimonious, a bruiser, a street-fighter with a preference for the knuckle-duster. A leader who is refusing to grow up. Perhaps that is the only trip he knows. During the 2014 parliamentary campaign his massive media machine was able to bewitch the middle classes as also the leading liberal intellectuals to make them believe that Modi had put "2002" behind him; that he had grown into a sober, rounded personality. 

Thursday, 5 November 2015

व्यंग्य :
हिन्दू राष्ट्रीय सेना ने एक प्रेस विज्ञप्ति द्वारा युवा लड़के लड़कियों को सावधान किया है कि यदि भविष्य में वह सौन्दर्य प्रसाधन के रूप में मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग करते हुए पायेगये तो उन्हें पाकिस्तान भेज दिया जायेगा. इस के साथ साथ वीरेंद्र सहवाग पर लिखने वालों को निर्देश दिया गया है कि भविष्य में सहवाग को मुल्तान का सुलतान लिखना दण्डनीय अपराध होगा और अब उसे नजबगढ के ठाकुर के रूप परिभाषित करना अनिवार्य होगा. 
अखिल भारतीय हलवाई संघ के साथ एक राष्ट्रभक्ति समझोते के अंतर्गत कराची हलवे का हिंदूकरण कर दिया गया है और अब उसे अयोध्या हलवा के नाम से बेचा जायेगा.

Wednesday, 4 November 2015

लो भाई मोदी चालीसा भी आ गया!!!!!!
जय नरेन्द्र ग्यान गुन सागर |
जय मोदी तिहुँ लोक उजागर ||
राष्ट्रदूत अतुलित बलधामा |
दामोदर पुत्र नरेन्दर नामा ||
तुम उपकार राष्ट्र पर कीन्हा |
कच्छ संवारि स्वर्ग सम कीन्हा ||
माया, मुलायम थर थर काँपैं |
काँग्रेस को चिंता व्यापै ||
नासहि सपा मिटैं बसपाई |
खिलै कमल फूलैं भजपाई ||
साधु संत के तुम रखबारे |
असुर निकंदन राष्ट्रदुलारे ||
संत रसायन तुम्हरे पासा |
सदा रहहु भारत के दासा ||
भारत विश्वगुरु बन जावै |
जब मोदी दिल्ली मैं आवै ||
चीन पाक दोउ निकट न आवै |
जब मोदी को नाम सुनावै ||
नासहिं दुष्ट और अपराधा |
भ्रष्टाचार मिटावहिं बाधा ||
करहि विकास स्वर्ग सम सुंदर |
बनहि राम को सुंदर मंदिर ||
असुर निवारि सुरन्ह कौ थापैं |
राहुल सोनिया कबहुँ न व्यापै ||
मोदी मंत्र एक सम जाना |
करहि विकास राष्ट्र सनमाना ||
भारत राष्ट्र पराक्रमशाली |
होहि सिद्ध यह शंशय नाही ||
जय मोदी ||
MYTH ,DISTORTION AND REALITY !
The RSS was not involved in Mahatma Gandhi’s assassination but was guilty of “distributing sweets” after the incident, India’s first Home Minister Sardar Vallabhbhai Patel believed.
The Sardar — whose 140th birth anniversary was celebrated last weekend — had a nuanced take on the Sangh and the Muslim question after Partition.
He accused the RSS of spreading “communal poison” but also suspected that sections of Muslims were not “loyal” to India.
Patel wrote to Prime Minister Jawaharlal Nehru on February 27, 1948, less than a month after Gandhi’s assassination, “…The RSS was not involved at all. It was a fanatical wing of the Hindu Mahasabha directly under Savarkar that hatched the conspiracy...”
But he added, “His assassination was welcomed by those of the RSS and the Mahasabha who were strongly opposed to his way of thinking...But beyond this, I do not think it is possible…to implicate any other members of the RSS or the Hindu Mahasabha. The RSS have other sins and crimes to answer for, but not this one.”
However, Patel remained stern towards the banned RSS for months.
When Syama Prasad Mookerjee — who later founded BJP predecessor Jana Sangh with RSS help — wrote to him in July 1948 regarding the ban on the RSS and the “disloyalty” of some Muslims, Patel criticised the RSS but agreed with him on the other point.
“The activities of the RSS constituted a clear threat to the existence of the government and the state,” the Sardar wrote.
But he agreed on the Muslim issue: “As for Muslims, I entirely agree with you as to the dangerous possibilities inherent in the presence in India of a section of disloyal elements.”
The then RSS chief M.S. Golwalkar wrote to Patel in September 1948 that the government and the Sangh could collaborate to counter communism if the ban was removed.
The Sardar’s reply of September 11, 1948, was terse. While admitting that ‘RSS did service to the Hindu society’, he added, “The objectionable part arose when they (RSS), burning with revenge, began attacking Mussalmans. All their speeches were full of communal poison … As a final result of that poison, the country had to suffer the sacrifice of Gandhiji … RSS men expressed joy and distributed sweets after Gandhiji’s death. It became inevitable for the government to take action against the RSS.”
The letters are available in The Collected Works of Sardar Vallabhbhai Patel, edited by P.N. Chopra and Prabha Chopra. Delhi historian Neerja Singh has also compiled them in her work on Patel.
After acerbic correspondence with the government — which demanded a ‘written constitution’ and ‘open activity’ of the RSS — the Sangh chief met Patel on August 16, 1949. Patel wrote to Nehru that he had told Golwalkar “what the pitfalls were which the RSS should avoid ... I particularly emphasised completely eschewing destructive methods and adopting a constructive role.”
Months before this, Patel had attacked the RSS in Jaipur: “We will not allow the RSS or any other communal organisation to throw the country back on the path of slavery or disintegration … I am a soldier, and in my time I have fought against formidable forces … If I feel that such a fight is necessitated for the country’s good, I shall not hesitate to fight even my own son.”
But he was equally blunt while addressing Lucknow Muslims on January 6, 1948, asking why they had not condemned Pakistan’s Kashmir attack. “You cannot ride two horses. Select one horse … Those who want to go to Pakistan can go there and live in peace,” he said.
[Progressive interaction].

Monday, 2 November 2015

VALIDITY OF SCIENTIFIC TEMPER AND RATIONALIST MINDSET !
The Inter Academy Panel on Ethics in Science has recently issued a statement emphasising the need to protect rational thinking and scientific temper in the country.
The statement is important on two counts. 
Firstly, it is a rare expression of thought on an important issue coming from the panel which represents India’s oldest and the best science academies - the Indian National Science Academy, Indian Academy of Sciences, and National Academy of Sciences. 
Secondly, it reflects the collective wisdom of the cream of Indian scientists on the current debate about attacks on rationalists and voices of reason.