एक परित्यक्ता के मन की बात ;
हम आपके हैं कौन ?हमारी पात्रता क्या है ?
# उल्टा प्रदेश के लोकप्रिय मुख्य मंत्री फेंकू चंद की परित्यक्ता पत्नी शीघ्र उल्टा प्रदेश हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाने जा रही है .माननीय मुख्य मंत्री के निजी आदेश पर जो सुरक्षा कवच उन्हें प्रदान किया गया है ,बताया जा रहा है कि श्रीमती जमुना देवी उस कवच के कारण काफी असुविधा और असमंजसपूर्ण हालात का सामना कर रही है .अपनी सादगी के लिये मशहूर श्रीमतीजी जहां लोकल बस में सफ़र करती है वहीं उसके सुरक्षा कर्मी बुलेट प्रूफ सरकारी वाहन का लाभ उठाते हैं.
उनके पति परमेश्वर का खासा दबदबा है जिस के कारण श्रीमती जमुना देवी हिम्मत नहीं जुटा पा रही है कि वह अपने दशकों पुराने पति से पूछे कि उसकी कानूनी हसियत क्या है ?इस प्रशन का उतर जानने के लिये उसने सारी ज़िन्दगी गुज़ार दी.सब्र की भी एक सीमा होती है.जमुना देवी के निकटतम सूत्रों से पता चला है कि वह शीघ्र पहचान के मौलिक अधिकार के अंतर्गत उल्टा प्रदेश हाई कोर्ट में याचिका दायर कर रही है यह जानने के लिये कि उसकी पात्रता क्या है ?पत्नी या तलाकशुदा न होने के आधार पर वह फेंकू चंद जी से प्रशन करेगी -"आखिर हम आप के हैं कौन "?इसी बीच पता चला है कि अखिल भारतीय परित्यक्ता संघ ने श्रीमती जमुना देवी को अपना समर्थन देने की घोषणा कर दी है .
हम आपके हैं कौन ?हमारी पात्रता क्या है ?
# उल्टा प्रदेश के लोकप्रिय मुख्य मंत्री फेंकू चंद की परित्यक्ता पत्नी शीघ्र उल्टा प्रदेश हाई कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाने जा रही है .माननीय मुख्य मंत्री के निजी आदेश पर जो सुरक्षा कवच उन्हें प्रदान किया गया है ,बताया जा रहा है कि श्रीमती जमुना देवी उस कवच के कारण काफी असुविधा और असमंजसपूर्ण हालात का सामना कर रही है .अपनी सादगी के लिये मशहूर श्रीमतीजी जहां लोकल बस में सफ़र करती है वहीं उसके सुरक्षा कर्मी बुलेट प्रूफ सरकारी वाहन का लाभ उठाते हैं.
उनके पति परमेश्वर का खासा दबदबा है जिस के कारण श्रीमती जमुना देवी हिम्मत नहीं जुटा पा रही है कि वह अपने दशकों पुराने पति से पूछे कि उसकी कानूनी हसियत क्या है ?इस प्रशन का उतर जानने के लिये उसने सारी ज़िन्दगी गुज़ार दी.सब्र की भी एक सीमा होती है.जमुना देवी के निकटतम सूत्रों से पता चला है कि वह शीघ्र पहचान के मौलिक अधिकार के अंतर्गत उल्टा प्रदेश हाई कोर्ट में याचिका दायर कर रही है यह जानने के लिये कि उसकी पात्रता क्या है ?पत्नी या तलाकशुदा न होने के आधार पर वह फेंकू चंद जी से प्रशन करेगी -"आखिर हम आप के हैं कौन "?इसी बीच पता चला है कि अखिल भारतीय परित्यक्ता संघ ने श्रीमती जमुना देवी को अपना समर्थन देने की घोषणा कर दी है .
No comments:
Post a Comment