Wednesday, 17 February 2016

व्यंग्य, 
भक्तगण का श्री श्री श्री स्वामी ड़ेवड़ानंद सरस्वती से भावपूर्ण विनम्र अनुरोध :-
हे दयालु कृपालु, हमारी आंखें इन्तज़ार करते करते पत्थरा गई हैं. अभी अभी आप ने हमारे शीर्षस्थ नेतृत्व को फेक एनकोंउंटर के आरोप से मुक्ति दिलाने का चमत्कार किया है. हमें सामूहिक रूप से आप के आभारी हैं. एक बार फिर अपनी लीला दिखाओ. आप दिव्य शक्तियों से सम्पन्न हैं, आप सक्षम हैं कुछ भी प्रमाणित करने के लिए. आज हमारी धार्मिकता आहत है. हमारे धर्म की गौरवशाली परम्परा के महान प्रतीक परम पूज्यनीयप्रातः स्मरणीय हमारे दुलारे बापू आसाराम जी, हिंदुत्व के महान योद्धा प्रज्ञा साध्वी जी, असीमानंद जी एवं कर्नल पुरोहित जी, देशद्रोही कांग्रेस दल और इटली माफिया के षड़यंत्र का शिकार होकर कारागार में कई वर्षों से साधना कर रहे हैं.हे दयानिधि, एक बार फिर से कौन बनेगा अपराधी की लीला खेलते हुए, option लेकर, षड़यंत्र बटन दबाकर लाक करने का कष्ट करें. आप की असीम कृपा के अभिलाषी,
‪#‎भक्तगण‬

No comments:

Post a Comment