ब्रेकिंग न्यूज़, (व्यंग्य ).
भारत का गौ मिशन :
रशिया की इस घोषणा के बाद कि वह शीघ्र मानव को चंद्रमा लोक में भेज रहा है, भारत सरकार ने घोषणा की है कि वह शीघ्र गौ माता को चंद्रमा लोक में भेज रहा है.अधिकृत प्रवक्ता के अनुसार :-
1.गौ माता की अध्यात्मिक पवित्रता के कारण, भगवान जी उस को रक्षा कवच प्रदान करेंगे और इस आधार पर मिशन की सफलता में कोई अशंका या सन्देह की सम्भावना नहीं रहेगी.
2.चूंकि गौ माता में असाधारण दिव्य शक्ति है, अतः चंद्रालोक की गामा रेडयेशन का उस पर किसी प्रकार का घातक प्रभाव नहीं पड़ेगा.
3.गौमूत्र और गोबर अनुकूल प्रभाव में सहायक होंगे.
4.गौमूत्र और गोबर से चंद्रमालोक का वातावरण पवित्र हो जायेगा.
भारत का गौ मिशन :
रशिया की इस घोषणा के बाद कि वह शीघ्र मानव को चंद्रमा लोक में भेज रहा है, भारत सरकार ने घोषणा की है कि वह शीघ्र गौ माता को चंद्रमा लोक में भेज रहा है.अधिकृत प्रवक्ता के अनुसार :-
1.गौ माता की अध्यात्मिक पवित्रता के कारण, भगवान जी उस को रक्षा कवच प्रदान करेंगे और इस आधार पर मिशन की सफलता में कोई अशंका या सन्देह की सम्भावना नहीं रहेगी.
2.चूंकि गौ माता में असाधारण दिव्य शक्ति है, अतः चंद्रालोक की गामा रेडयेशन का उस पर किसी प्रकार का घातक प्रभाव नहीं पड़ेगा.
3.गौमूत्र और गोबर अनुकूल प्रभाव में सहायक होंगे.
4.गौमूत्र और गोबर से चंद्रमालोक का वातावरण पवित्र हो जायेगा.
No comments:
Post a Comment