Saturday, 26 December 2015

व्यंग्य, 
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का एजंडा-अखंड़ भारत !
सम्सत संघ परिवार बधाई का पात्र है, अखंड भारत का जो सपना संघी विचारक कई दशकों से संजोए बैठे थे, प्रातः स्मरणीय हेडगेवार और गोलवालकर के आशीर्वाद से फलीभूत होने जा रहा है. राम माधव ने तो घोषणा भी कर दी है कि निकट भविष्य में पाकिस्तान और बंगलादेश का परम पावन भूमि भारत के साथ विलय होके रहेगा. लगता है कि अफगानिस्तान, श्रीलंका, नेपाल और म्यानमार के विलय बारे सकारात्मक बातचीत चल रही है. 
इस एकीकरण संदर्भ के सम्बन्ध में जानेमाने पत्रकार नारदमुनि के अनुसार अगले 111 दिनों के समयसीमा के अंतर्गत :-
* नवाज़ शरीफ स्वयं, हाफ़िज़ सईद और दाऊद इब्राहिम को कान पकड़ मुद्रा में, दिल्ली लाकर भारत सरकार के हवाले करेंगे. 
* पाकिस्तान में स्थित सभी आतंकवादी ट्रेनिंग कैम्पों को गीता प्रवचन अध्यात्मिक केन्द्रों में परिवर्तित किया जायेगा. 
* शुभ मुहर्त पर नवाज़ शरीफ के नेतृत्व में समस्त पाकिस्तानी जनता की घर वापसी का आयोजन होगा. 
* अन्य सभी मुद्दों पर बातचीत जारी है, जिस में पहले एशिया महाद्वीपीय हिंदू राष्ट्र और अंततः विश्व हिंदू राष्ट्र की दिव्य स्थापना का एजंडा शामिल है.

No comments:

Post a Comment