Tuesday, 31 March 2015

संघीय सरकार से अनुरोध !
प्रातः स्मरणीय,परम पूजनीय,भारत रत्न योग्य, हिंदू धर्म की गौरवशाली परम्पराओं के प्रतीक,हेड़गेवार जी के पावन दिवस पर, हम हिंदू राष्ट्र के नागरिक ,हिंदुओं की धार्मिक संवेदना एवं भावना को संज्ञान में लेते हुए,अपनी सरकार से मांग करते हैं कि हमारे देवताओं के निम्नलिखित वाहनों के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष वध पर प्रतिबंध लगाया जाये :-
# बैलजी भगवान शंकर जी का वाहन.
# मूषकजी भगवान गणेश जी का वाहन.
# शेरजी देवी दुर्गा जी का वाहन.
# गरूड़जी विष्णु जी का वाहन.
# उल्लुजी लक्षमी जी का वाहन.
# हंसजी सरस्वती जी की वाहन.
# मोरजी कार्तिकेय जी का वाहन.
# भैंसजी यमराज जी का वाहन.
# मगरमच्छजी गंगा जी का वाहन.
# कुत्ताजी भैरव जी का वाहन.
# तोताजी कामदेव जी का वाहन.
# कवाजी/गिद्धजी शनी जी का वाहन.
जय हिंदू राष्ट्र !

Friday, 27 March 2015

RAM NAVAMI TODAY;
SOME UNANSWERED QUESTIONS !
May be,we had a great past but all that was old,was not gold.A good deal of it was base metal.The mythological epic Ramayana is not exclusively treatise of morals and symbolizes misogynic and apartheid mindset too.
GHASTLY MURDER OF SHUDRA SHAMBUKA !
According to Ramayana,the whole world was created by "god"exclusively for the glory of benefit of the Brahmins alone.The special feature of "Ramrajya"was that a son would not die while the father was alive.A Brahmin loses his son and according to established norms he openly blames Rama and his state for some moral turpitude.Committee of eight Brahmins headed by Vasishta after deliberation report that the death of Brahmin boy was due to the fact that some Shudra was mastering scriptures and performing tapas,a horrible crime under Ramrajya.After a long search,poor Shudra called Shambuka was located was located doing rigorous tapas.Without a moments hesitation,Rama "with a beautiful sharp sword chopped off his head."The "gods" in heaven were so delighted at the "god like work"of Rama that they showered flowers upon his head and extolled him like-"by thy grace this Shudra will not be able to attain heaven."[Ramayana,UK,chapter 89].
ORDEAL OF SITA !
it is beyond any logic or comprehension that if Ahalya could be purified by mere touch of Rama's feet,why Seeta could not attain that purity status by the constant touch of her husband Rama.It will be pertinent to mention here that,with the death of Ravana,there was an end to the sorrows of Rama and there should have been an end to the sorrows of Seeta as well.Rama,against all evidence,suspected the chastity of his wife during the captivity and banished her after having made her pregnant.Ultimately Seeta put an end to her sorrows by burying herself alive.Seeta is the personification of man's injustice to women in this country through ages.
TAILPIECE :-In the whole of the epic,a man with blemishes was the rule while a women with blemishes was an exception.
 यह स्थापित एवं प्रमाणित तथ्य है जो तथाकथित सर्वशक्तिमान भगवान अपने निवास की रक्षा नहीं कर सकता वह भला अपने अंध भक्तों की क्या रक्षा करेगा? सोमनाथ मंदिर पर जब मुहमद गज़नी ने आक्रमण किया,आंतकवादियों ने जब अक्षरधाम मंदिर,संकटमोचन मंदिर,रघुनाथ मंदिर आदि पर आक्रमण किया -भगवान का अस्तित्व या शक्ति कहीं भी नज़र नहीं आया.यह एक सामाजिक त्रासदी है जो भगवान अपनी या अपने घर की रक्षा करने में पूरी तरह सुरक्षाबल पर निर्भर है अक्ल के अंधे भक्त बेजान मूर्तियों से रक्षा की गुहार लगा रहे हैं.हज़ारों केदारनाथ यात्रियों ने भी अवश्य अपनी अन्तिम सांस तक जय केदारनाथ जय बमबोले दुहराया होगा परन्तु कोई आलोकिक शक्ति उन्हें बचाने प्रकट नहीं हुई.१९४७ में विभाजन के समय हिंदू मुस्लिम सिख एक दूसरे के हाथों गाजर मूली की तरह काटे जा रहे थे तो कोई भगवान,अल्लाह या वाहेगुरू या उन का कोई सन्देशवाहक उन्हें बचाने या समझाने नहीं आया.पाकिस्तान में आये दिन खुदा के बन्दे निमाज़ अदा करते हुए खुदा के घर (मस्जिद) में ही गोलियों या बम का शिकार होकर बेमौत मारे जाते हैं.सीरिया,ईराक,नाइजेरिया आदि देशों में लगभग रोज़ खून की नदियां बह रही हैं और बहने वाले लोग शतप्रतिशत आस्तिक हैं-वह दयालु कृपालु कहाँ है???

Thursday, 26 March 2015

अंधविश्वास और हिंदू धर्म :-
हिंदू धर्म हज़ारों वर्ष तक बड़े अव्यस्थित ढंग से बनता रहा,इसलिए उस में इतना अधिक कचरा और विष मिल गया है कि जीवन के लिए किसी भी दृष्टिकोण से उपयोगी नहीं है.हिंदू धर्म की परंपरा बहुत प्राचीन होने से उस में भान्ति भान्ति के अंधविश्वास हैं. वे मनुष्य में वैज्ञानिकता पैदा नहीं होने देते,धन तथा श्रम की बरबादी कराते हैं तथा योग्य और उचित उपायों से वंचित रखते हैं.विस्तार से उदाहरण प्रस्तुत करना कठिन है परन्तु संक्षेप में उल्लेख अवश्य किया जा सकता है :-
# अमुक रोग अमुक देवता के कोप से या कुग्रहों के कारण होता है.
# ब्राह्मण को भोजन कराना या दान देना- वह सब पितरों को प्राप्त होता है.
# पृथ्वी शेषनाग के फन पर टिकी हुई है या कछुए की पीठ पर.
# अणिमा,महिमा,सिद्धयों मंत्रतंत्र की झूठी कथाएं और विधान भरे पड़े हैं.
# बेसिरपैर की भविष्यवाणियां का ढेर लगा हुआ है.
# त्रिकालदर्शी ,सर्वज्ञ,युक्त योगी ,यंजान आदि की कपोल कल्पना.
# बंदर,वासुकी,सर्प,भालू,गिद्ध विद्वतापूर्वक मनुष्यों की भाषा बोलते हैं.
# श्रीकृष्ण ने उंगली पर पहाड़ उठा लिया,हनुमान पूरा पहाड़ उठाकर उड़े.
# हनुमान ने सूर्य निगल लिया.राहु केतु सूर्य तथा चंद्र को निगल जाते हैं.
# मत्स्येंद्रनाथ,गेरखनाथ आदि के चरित्र की उल्टी सीधी कहानियां.
इस प्रकार हिंदू धर्म में और सैंकडों प्रकार के असंख्य अंधविश्वास हैं जिस कारण यह धर्म विज्ञानविरुद्ध और अकल्याणकारी बन के रह गया है.
और ऐसे मृत धर्म को संघ सरकार महानतम तथा सर्वउतम धर्म के रूप में परिभाषित कर रही है.२१वीं शताब्दी की समस्त समस्याओं का समाधान बता रही है.मित्रो (मित्रों) आप स्वयं निर्णय करें.

Monday, 23 March 2015

२१वी शताब्दी का भारत और अंधविश्वास;
कठिन से कठिन रोग का मंत्र से इलाज !
दोपहर अभिजीत महूर्त मे उत्तरमुखी होकर पूजाघर मे सफ़ेद-हरे मिश्रित रंग का प्रिंटेड कपड़ा बिछाएं। पूजा में कुशा से बने आसान का उपयोग करें। प्रिंटेड कपड़े पर चावल और मूंग मिलाकर ढेरी बनाएं और ढेरी पर देवी स्कंदमाता का चित्र स्थापित करें। हाथ मे जल लेकर संकल्प करें तथा हाथ जोड़कर देवी का ध्यान करें
ध्यान: सिंहासना गता नित्यं पद्माश्रि तकरद्वया। शुभदास्तु सदा देवी स्कंदमाता यशस्विनी।।
घी का दीपक करें। चंदन से धूप करें। देवी पर सफ़ेद कनेर के फूलों को चढाएं। इन्हें मूंग से बने मिष्ठान का भोग लगाएं। हरे रंग की कांच की चुडियां चढ़ाएं। पान ईलायची चढाएं। तत्पश्चात बाएं हाथ में सुपारी लेकर दाएं हाथ से चारमुखी रुद्राक्ष अथवा हरे हकीक अथवा हरे क्रिस्टल की माला से देवी के मंत्र का जाप करें।
मंत्र: ह्रीं स्त्रीं ब्रीं स्कंदमाता देव्यै नमः।।
मंत्र जाप के बाद सुपारी संभालकर अपने पास रखें तथा ज़रूरत पड़ने पर सुपारी को पानी में डुबोकर पानी का सेवन करने से असाध्य रोगों से मुक्ति मिलती है। इनकी उपासना से मंदबुद्धि व्यक्ति को बुद्धि और चेतना प्राप्त होती है। इनकी कृपा से ही रोगियों को रोगों से मुक्ति मिलती है तथा समस्त व्याधियों का अंत होता है।
भक्तजन को बधाई !

Sunday, 22 March 2015

आत्मा का स्वरूप उपनिषदों की ज़बानी !
परस्परविरोधी कथन ;
आत्मा उपनिषदों का केन्द्रीय तत्व है.यह तथाकथित परमात्मा और जगत के बीच का संपर्क सूत्र है.उपनिषदों में कहा गया है कि ब्रह्म को जान लेने के बाद सब कुछ ज्ञात हो जाता है.उपनिषद ऐसे ही तथाकथित सर्वज्ञ ब्रह्मवेत्ताओं की रचनाएं कहे जाते हैं.परन्तु ब्रह्म को जान लेने के बाद सब कुछ ज्ञात होने का सिद्धान्त थोथी ड़ींग मात्र प्रतीत होता है.एक ही ब्रह्म को सब के प्राप्त होने पर सब एक जैसे सर्वज्ञ होने चाहिए,सब का ज्ञान एक जैसा होना चाहिए,परन्तु एक 'ब्रह्मज्ञानी' का ज्ञान दूसरे से मेल नहीं खाता.प्रत्येक ज्ञानी सब कुछ जानने का दावा करते हुए अपनी ही हांक रहा है.
# कठोपनिषद कहता है :-
अंगुष्टमात्रः आत्मा (२/३/१७). अर्थात आत्मा अंगूठे के आकार की है.
# श्वेताश्वतर का ब्रह्मज्ञानी कहता है :-
वालाग्रशतभागस्य शतधा........(५/९).
अर्थात बाल के अगले भाग का जो सौवां भाग है,उस भाग के सौवें भाग के समान जीवात्मा है.
# छांदोग्य उपनिषद का ब्रह्मज्ञानी कहता है :-
एष म आत्मांतर्हृदयेsणीयान् ...........(३/१४/३).
अर्थात यह आत्मा चावल,जौ,सरसों के दाने से छोटी है.इसी श्लोक में विरोधाभास के प्रतीकस्वरूप कहा गया है कि आत्मा पृथवी अंतरिक्ष और दूसरे लोकों से बड़ी है.
# मुंडकोपनिषद का ब्रह्मज्ञानी कहता है :-
एषोsणुरात्मा. (३/१/९).
अर्थात यह आत्मा अणु है.
हर एक ने बिना किसी आधार और प्रमाण के अपनी अपनी हांकी है.ऐसे ज्ञान को समझने के लिए भला विवेक की क्या आवश्यकता है.इसी ज्ञान को भजनमण्डली सरकार प्राचीन महान विज्ञान के रूप में परिभाषित करती है.
जय हिन्दु राष्ट्र !

Tuesday, 17 March 2015

LAND OF THE LOST !
In 2013, the UPA government brought in the Right to Fair Compensation and Transparency in Land Acquisition, Rehabilitation and Resettlement Act, after consultations with all stakeholders. This Act made provision inter alia for obtaining the consent of the bulk of the farmers to be dispossessed, and a social impact assessment (SIA) to evaluate the loss to other stakeholders; it restricted the acquisition of multi-crop land and the ‘public purposes’ for acquisition; it specified that land acquired but remaining unutilised for a period of five years would be returned to the original owners; and it made officers infringing such a law liable to criminal action.
The new NDA government has through the revised 2015 Bill nullified most of these provisions. It has widened the areas where consent would not be required, including significantly industrial corridors and PPP projects, which in effect allows entry to non-government players; it has done away with the need for SIA for the exempted categories, which really means for every kind of project; it has opened up acquisition for not only companies registered under Section 3 of the Companies Act, but all kinds of private enterprises like proprietorship, partnership and corporations; it has removed the five year cap for returning acquired land which remains unutilised and extended it indefinitely; it has decreed that guilty officers cannot be prosecuted without previous sanction of government; it has eliminated restrictions on acquisition of multi-crop land; it has widened the definition of industrial corridors to include land up to a kilometre of the designated road or railway line; and it has dispensed with the Supreme Court directive that compensation be paid in court or in the beneficiary’s account.

Thursday, 12 March 2015

BREAKING RELIGIOUS SHACKLES;
REGRESSIVE "HOLY BOOKS" ARE ANCIENT FOSSILS.
The so called holy scriptures ,written thousands of years ago,did not stand the test of time.Even though credulous religious followers profess that their religious books were exclusively the words of supposed god,these scriptures,in fact,reflect the social and their understanding of that time in history and their country of origin.No wonder,these scriptures lose credence as humanity and social systems developed further from that age.Henca,many things in religious texts are out of tune with the ground realities of the present age.It was bound to happen as humanity has progressed a lot.Ironically enough,religious still consider their respective texts as word of 'god' symbolizing 'divine wisdom' and exclusively infallible.The conflict between outmoded ideas and the reality of present times creates friction in society.Religion could fool all people for some time,some people for all the time but could not fool all the people all the time.Respective religions built on false foundations are having inherent contradictions with ground realities of present era.today all religions are losing control over human affairs in modern world and are perpetuating structural violence.People will benefit only when they move beyond religion and associated fossils as it will usher equality,freedom and individual liberty in every field of life.

Sunday, 8 March 2015

INDIA IS A "LAND OF SPIRITUALITY" !
There are valid reasons to put "land of spirituality"within quotation marks because all the spirituality that you find has always been in materialistic form.This so called spirituality is always a vehicle to accumulate material wealth.Just visit any religious empire,where much talked about and publicized 'spirituality' is practised and you will observe extraordinary materialism in real prospective.Ironically enough,spirituality in this part of globe is always weighed in terms of material wealth that is being made.The more the spiritual leader,the greater the wealth in terms of land,crores in banks and other assets and so forth.
It will be very pertinent to quote here Lise McKeen-"Religion is not only good for business..it is the best business of all;start-up costs are low,there are never any problems with supply or inventory and one receives tangible goods for intangible one."[Divine Enterprise,Gurus and the Hindu Nationalist Movement,University of Chicago press,1996].

Friday, 6 March 2015

कुंभ की सच्चाई !
धर्म की किताबों में कुंभ का बड़ा माहात्म्य बताया गया है.क्या यह किताबें सभी लोग देखते हैं पढते हैं ?नहीं अधिकांश को पढाया जाता है या सुनाया जाता है- कि देखो ,धर्म के पुराने ग्रन्थों में कुंभ मेले की कितनी बड़ी महिमा बताई गई है.अमुक ग्रन्थ में यह लिखा है,अमुक संत ने यह कहा है,यह किया था,अमुक राजा ने इतना दान दिया था.अमुक व्यक्ति को सभी मसीबतों से छुटकारा केवल कुंभ स्नान के कारण ही हुआ था.ऐसे प्रचार तथा प्रवचन कुंभ स्नान को मनुष्य के हर रोग की महाऔषध करार देते हैं.बड़े बड़े दिलचस्प लुभावने दावे किए जाते हैं और कुंभ स्नान को सब प्रकार के पापों का एकमात्र विनाशक बताया जाता है.स्नान करने वाले व्यक्ति के आगे तथाकथित देवताओं को नमस्कार करते बताया गया है एवं हर मनोकामना को पूरी करने वाला अचूक नुस्खा करार दिया गया है.विभिन्न ग्रन्थों में प्रयाग एवं कुंभ की महानता का व्यापक वर्णन है.
निठ्ठले ब्रह्मणों तथा साधुओं (स्वाधुओं) को दान देना सत्कर्म क्यों बताया गया है? क्या दान के बिना पाप नहीं कटते?क्या पाप निवारण के बदले तथाकथित ईश्वर पैसे मांगता है?फिर तो यह ईश्वर घूसखोर है किसी भी भ्रष्ट मनुष्य की तरह रिश्वत मांगता है.स्वार्थों के लिए रचित अनेक श्लोकों में जानबूझ कर ऊंचे ऊंचे सुखों का लालच दिया गया है.फिर कुंभ की ओर कोई क्यों नहीं भागेगा?
ऐसे फल का परिणाम क्यों नहीं दिखता? जिस प्रकार बढाचढा कर प्रयाग की प्रशंसा,स्तुति की गई है उस के अनुसार इलाहबाद की सड़कें सोने की,गलियां चांदी की और हर नागरिक बिना किसी परेशानी के टाटा बिरला अम्बानी अदानी जैसे समृद्ध की श्रेणी में होना चाहिए.क्या शानदार महिमा है :-
अन्यक्षेत्रे कृतं पापं पुण्यक्षेत्रे विनश्यति
पुण्यक्षेत्रे कृतं पापं प्रयागे तीर्थनायके.