भाजपा सर्जीकल सर्जीकल स्ट्राइक पर सेना की बहादुरी का श्रेय ढोल बजा बजाकर खुद और आर एस एस को दे रही थी और पूरे देश में सर्जीकल स्ट्राइक का खुद श्रेय लेते हुए अपने हॉर्डिंग तक लगवा रही थी इस नोटबन्दी के बाद देश में मचे हाहाकार और नोटबन्दी के दौरान बैंकों की लाइन में लगकर मौत के आगोश में समाने वाले बेगुनाह लोगों का पाप भी अपने सर लेने का साहस दिखाए इसके आलावा जिस प्रकार बिना तैयारी के ये तुगलकी फरमान थोपा गया था उसकी तमाम कमियां निकल कर बाहर आई थीं जिसमे बैंकों की संलिप्तता के साथ अन्य लोग भी इसमें लिप्त पाये गए ये भी किसी से छिपा नहीं हाँ ये बात अलग है सरकार ये कहकर खुद ही अपनी पीठ ठोक ले कि जिन लोगों ने बैंकों की मदद से अपने काले धन को सफेद किया है वो पकड़े गए या फिर पकड़े जायेंगे क्या सरकार ये बताएगी देश की जनता को कि कितना काला धन अब तक पकड़ा गया
जब लगभग (कुछ परसेंट को छोड़कर) सारा रुपया बैंकों में पहुंच गया तो काला धन कहाँ गया । अब ये भी शायद सरकार को पता नहीं तो फिर क्या पता है सरकार को।नोटबन्दी के दौरान जहाँ एक आम आदमी अपने एक एक रूपये के लिए बैंकों की लाइन में मारा मारा फिर रहा था धक्के खा रहा था अपनी जान गंवा रहा था नए नोटों की लाखों करोड़ों की बरामदगी सरकार की कार्यशैली और विश्वसनीयता पर एक बहुत बड़ा प्रश्नचिन्ह भी लगा रही थी