Sunday, 4 October 2015

 अब बोतल में बिकेगा मंगल का ‘प्योर मिनरल वॉटर’!

कैलिफोर्निया। मिनरल वॉटर बनाने वाली एक मल्टीनेशनल कंपनी ने अपने प्रीमियम कस्टमर्स के लिए मंगल ग्रह का प्योर वॉटर मुहैया करवाने का एलान किया है। उसने यह घोषणा नासा के उस दावे के बाद किया है कि मंगल पर पानी हो सकता है।
अब तक मिनरल वॉटर बनाने वाली विभिन्न कंपनियां हिमालय और अन्य दूरस्थ स्थलों का शुद्ध पानी बेचते आई है। लेकिन अब इस कंपनी ने एक कदम आगे बढ़कर मंगल ग्रह का पानी बेचने का एलान किया है। कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, “मंगल ग्रह का यह पानी प्योरेस्ट वाॅटर होगा। हम जल्दी ही वहां एक प्लांट स्थापित कर पानी का प्रोडक्शन शुरू कर देंगे। प्रारंभ में यह हमारे केवल उन कस्टमर्स के लिए उपलब्ध होगा जो पानी की कीमत समझते हैं। बाद में मिडिल क्लास के लिए इसका सस्ता वर्जन भी लांच किया जाएगा।”

No comments:

Post a Comment