Tuesday, 20 October 2015

* 2 अगस्त 2014 को भाजपा सांसद विजय गोयल ने कहा, ‘‘दिल्ली की समस्याएं सुलझाने के लिए बिहार, यू.पी. से हर साल रोजगार के लिए यहां आने वाले 6 लाख प्रवासियों के प्रवाह पर रोक लगाने की जरूरत है।’’
 
* 17 सितम्बर 2014 को सांसद हेमामालिनी ने वृंदावन की विधवाओं बारे शर्मनाक टिप्पणी की ‘‘इनके पास बढिय़ा बैंक बैलेंस है, अच्छी आय है, बढिय़ा बिस्तर हैं पर आदतन भीख मांगती हैं।’’
 
* 1 दिसम्बर 2014 को केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा, ‘‘मतदाताओं को ‘रामजादों’ और ‘ह...मजादों’ में से चुनना है। आपको तय करना होगा कि दिल्ली में सरकार ‘रामजादों’ की बनेगी या ‘ह....मजादों’ की।’’
 
* 7 जनवरी 2015 को सांसद साक्षी महाराज ने कहा, ‘‘धर्म बचाने के लिए हिन्दू महिलाओं को कम से कम 4 बच्चे पैदा करने चाहिएं।’’
 
* 19 जनवरी 2015 को बद्रिकाश्रम के शंकराचार्य श्री वसुदेवानंद सरस्वती ने कहा, ‘‘हर हिन्दू कम से कम 10 बच्चे पैदा करे।’’ 
 
* 4 अप्रैल 2015 को विहिप के अंतर्राष्ट्रीय महासचिव चम्पत राय ने कहा, ‘‘हिन्दू सिर्फ एक बच्चा पैदा करने की सोच छोड़ दें। इससे मुसलमानों की संख्या बढ़ जाएगी व देश पर उनका कब्जा हो जाएगा।’’
 
* 5 अप्रैल को विहिप के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डा. प्रवीण तोगडिय़ा ने कहा, ‘‘मुसलमानों की बढ़ती संख्या खतरा बन सकती है।’’ उनका ऐसा ही दूसरा बयान था कि ‘‘हम कुछ रोगों के कारण बच्चे पैदा करने में असमर्थ हिन्दू परिवारों का इलाज करवाकर उन्हें 4 बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।’’
 
* 19 जून 2015 को भाजपा सांसद अश्विनी चौबे ने सोनिया गांधी को इटली की गुडिय़ा, जहर की पुडिय़ा, पूतना और राहुल गांधी को विदेशी गर्भ से पैदा तोता कहा। उन्होंने लालू और नीतीश को ‘बिहार के राक्षस’ बताया। 
 
* 25 जुलाई 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा में कहा, ‘‘नीतीश कुमार के डी.एन.ए. में ही कुछ गड़बड़ है इसलिए उन्होंने उन दोस्तों को दगा दे दिया जो उनके साथ काम कर रहे थे।’’
 
* 1 अक्तूबर 2015 को केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने कहा ‘‘दादरी में गौमांस की अफवाह पर हुई हत्या एक दुर्घटना मात्र है।’’
 
* 4 अक्तूबर 2015 को विधायक संगीत सोम बोले, ‘‘यदि दादरी कांड में निर्दोषों को फंसाया गया तो उसका माकूल जवाब दिया जाएगा।’’
 
* 16 अक्तूबर 2015 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, ‘‘मुसलमान इस देश में रह सकते हैं पर उन्हें बीफ खाना छोडऩा होगा।’’
 
* 18 अक्तूबर 2015 को साक्षी महाराज ने कहा, ‘‘ देश में कड़ा कानून होना चाहिए ताकि गौवध के जिम्मेदार लोगों को फांसी पर चढ़ाया जा सके और धर्म परिवर्तन करवाने वालों को फांसी दी जा सके।’’
 

No comments:

Post a Comment