Thursday, 2 March 2017

अंधी पीसे कुत्ता चाटे !
गीता में कर्म को महत्व दिया गया है परन्तु उसी सांस में अकर्म और विकर्म का भी संदर्भ जोड़ा है.तदानुसार केवल उसी कर्म को श्रेष्ट घोषित कर दिया जिस में फल की इच्छा न हो,परिणाम की चिन्ता न हो-अर्थात अंधी पीसे कुत्ता चाटे. अंधे की भान्ति बस पीसते/पिसते रहो,फल की इच्छा व चिन्ता मत करो.यह देखने की चिन्ता या चेष्टा मत करो कि पीसे गये आटे का क्या बन रहा है या बनेगा?
यह अकारण नहीं है कि गीता दर्शन सदैव से शोषणकर्ता वर्ग,संन्यासियों,अकर्मन्यता के प्रेरणास्त्रोत निठ्ठले साधुओं,गृहत्यागियों,मरणासन्न व्यक्तियों आदि के ही ज़्यादा काम आई है.
और यह कोई संयोग मात्र नहीं है कि आज लुटेरे पूंजीपति वर्ग का नवीनतम् चहरा,उन के वर्ग विशेष हितों की संरक्षक (class custodian) भाजपा भजन मण्ड़ली देश की नई पीढी को इसी धर्म ग्रन्थ की अफीम गुटी पिलाने पर तत्पर है ताकि आने वाली पीढियां भी कभी घृणित लुटेरे शोषणकर्ता वर्ग के विरुद्ध संघर्ष के बारे न सोचें और केवल अपने तथाकथित पूर्व कर्मों को ही कोसते रहें.तभी टाटा बिरला,अम्बानी,अदानी आदि का साम्राज्य और अधिक सशक्त होगा और शोषित वर्ग और अधिक कमज़ोर होगा.
कौन कहता है कि २१वीं शताब्दी में गीता सार्थक नहीं है

Wednesday, 1 March 2017

VEDAS ;
NOSTALGIA FOR THE PAST !
Some of the undesirable teachings of ancient scriptures have been eating into the vitals of the country since time immemorial .Though the world has progressed rapidly but primitive obscurantist practice and perception ,myths and superstitions are still order of the day for large section of credulous followers and believers. They are inhabitants of 21st century with stone age mindset. Largely beneficiaries of modern science and technology yet they glorify metaphysical assumptions and imaginary extraordinary contribution of ancient divine wisdom. For them the Vedas are logos or the highest authority with in depth knowledge of art science and culture-the knowledge in its entirety. Ironically enough,not only the layman but otherwise Hindus highly qualified in modern science and technology profoundly believe that all the sciences have emanated from the Vedas. Rishi's who composed the Vedas knew more than the present day scientists know. Too much emphasis laid on the in depth knowledge contained in the  Vedas has precipitated sort of hallucination among the Hindus that the Vedas could not be surpassed in any by anyone. That is why they regard present era as the age of ignorance and degradation  and eulogize the Vedic era as golden age. 
मार्टिन निमोलर* के यह शब्द उन बुद्धिजीवियों के नाम जो आज तटस्थ या खामोश हैं :-
जो आज चुप हैं, उनको मार्टिन नीमोलर की कविता याद करने की ज़रूरत है। इस कविता के कई रूप हैं। मैं इसका एक वर्शन नीचे दे रहा हूं। इसमें आप कम्युनिस्टों, श्रमिक नेताअों और यहूदियों की जगह सेक्युलरों, मुसलमानों, दलितों, पिछड़ों, प्रगतिशीलों, आदिवासियों, तर्कवादियों, नास्तिकों, कलाकारों, नाटककारों कुछ भी लिख सकते हैं और यह कविता आज के भारत की कविता हो जाएगी।
पहले वे कम्युनिस्टों के लिए आये
मैं चुप रहा, क्योंकि मैं कम्युनिस्ट नहीं था।
फिर वे श्रमिक नेताओं के लिए आये
मैं चुप रहा, क्योंकि मैं श्रमिक नेता नहीं था।
फिर वे यहूदियों के लिए आये
मैं चुप रहा, क्योंकि मैं यहूदी नहीं था.
फिर वह मेरे लिए आये परन्तु मेरे लिए कोई बोलनेवाला बचा ही नहीं था.
*जर्मन बुद्धिजीवी, (1892-1984) जिस ने यह व्यंग्यात्मक शब्द अन्य बुद्धिजीवियों की हिटलर के विरुद्ध उन की खामोशी /तटस्थता पर लिखे थे.