Thursday, 29 September 2016

तुम बिल्कुल हम जैसे निकले
तुम बिल्कुल हम जैसे निकले
अब तक कहां छुपे थे भाई?
वह मूरखता, वह घामड़पन
जिसमें हमने सदी गंवाई
आखिर पहुंची द्वार तुम्हारे
अरे बधाई, बहुत बधाई
भूत धरम का नाच रहा है
कायम हिन्दू राज करोगे?
सारे उल्टे काज करोगे?
अपना चमन नाराज करोगे?
तुम भी बैठे करोगे सोचा,
पूरी है वैसी तैयारी,
कौन है हिन्दू कौन नहीं है
तुम भी करोगे फतवे जारी
वहां भी मुश्किल होगा जीना
दांतो आ जाएगा पसीना
जैसे-तैसे कटा करेगी
वहां भी सबकी सांस घुटेगी
माथे पर सिंदूर की रेखा
कुछ भी नहीं पड़ोस से सीखा!
क्या हमने दुर्दशा बनायी
कुछ भी तुमको नज़र न आयी?
भाड़ में जाये शिक्षा-विक्षा,
अब जाहिलपन के गुन गाना,
आगे गड्ढा है यह मत देखो
वापस लाओ गया जमाना
हम जिन पर रोया करते थे
तुम ने भी वह बात अब की है
बहुत मलाल है हमको, लेकिन
हा हा हा हा हो हो ही ही
कल दुख से सोचा करती थी
सोच के बहुत हँसी आज आयी
तुम बिल्कुल हम जैसे निकले
हम दो कौम नहीं थे भाई
मश्क करो तुम, आ जाएगा
उल्टे पांवों चलते जाना,
दूजा ध्यान न मन में आए
बस पीछे ही नज़र जमाना
एक जाप-सा करते जाओ,
बारम्बार यह ही दोहराओ
कितना वीर महान था भारत!
कैसा आलीशान था भारत!
फिर तुम लोग पहुंच जाओगे
बस परलोक पहुंच जाओगे!
हम तो हैं पहले से वहां पर,
तुम भी समय निकालते रहना,
अब जिस नरक में जाओ, वहां से
चिट्ठी-विट्ठी डालते रहना!
English translation by Shabana Mir:
Turned out you were just like us.
So it turned out you were just like us!
Where were you hiding all this time, buddy?
That stupidity, that ignorance
we wallowed in for a century –
look, it arrived at your shores too!
Many congratulations to you!
Raising the flag of religion,
I guess now you’ll be setting up Hindu Raj?
You too will commence to muddle everything up
You, too, will ravage your beautiful garden.
You, too, will sit and ponder –
I can tell preparations are afoot –
who is [truly] Hindu, who is not.
I guess you’ll be passing fatwas soon!
Here, too, it will become hard to survive.
Here, too, you will sweat and bleed.
You’ll barely make do joylessly.
You will gasp for air like us.
I used to wonder with such deep sorrow.
And now, I laugh at the idea:
it turned out you were just like us!
We weren’t two nations after all!
To hell with education and learning.
Let’s sing the praises of ignorance.
Don’t look at the potholes in your path:
bring back instead the times of yore!
Practice harder till you master
the skill of always walking backwards.
Let not a single thought of the present
break your focus upon the past!
Repeat the same thing over and over –
over and over, say only this:
How glorious was India in the past!
How sublime was India in days gone by!
Then, dear friends, you will arrive
and get to heaven after all.
Yep. We’ve been there for a while now.
Once you are there,
once you’re in the same hell-hole,
keep in touch and tell us how it goes![Fahmida Raaz].

Wednesday, 28 September 2016

सम्प्रदायिक विश्व हिन्दू  परिषद् के भगत सिंह प्रेम का औचित्य क्या है  ?
उत्तर भारत में विश्व हिंदू परिषद हिंदू हितचिंतक अभियान चलाती रही है, जो अपने प्रचार में जिन पोस्टरों-चित्रों का इस्तेमाल करती है, उनमें भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, रामप्रसाद बिस्मिल और नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उग्र हिंदुत्व के नायक रहे, विनायक दामोदर सावरकर के साथ दिखाती है। जाहिर है कि सावरकर के संग अन्य क्रांतिकारियों को रखे जाने का उद्देश्य यही है कि उन क्रांतिकारियों की विचार चेतना पर पर्दा डाल दिया जाए। इतिहास का कौन जानकार यह कह सकता है कि सावरकर को छोड़कर किस क्रांतिकारी ने हिंदू राष्ट्र की कल्पना के संबंध में अपने विचार प्रकट किए। क्या यह शहीद भगत सिंह और उनके साथियों की क्रांतिकारी प्रगतिशील विचारधारा से छेड़छाड़ नहीं है। भगत सिंह जैसे मार्क्सवादी चेतना से संपन्न क्रांतिदृष्टा को विहिप के पोस्टर/वैनर पर रखे जाने के पीछे आखिर कौन-सा तर्क है? कौन नहीं जानता कि भगत सिंह 'मैं नास्तिक क्यों हूं’, जैसे पर्चे को लिखने वाले खालिस धर्मनिरपेक्ष थे और नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने तो 'स्वतंत्रता संग्राम और वामपंथ’ तथा 'फारवर्ड ब्लॉक ही क्यों’ जैसे आलेखों के जरिये अपने पक्ष और मंतव्यों को स्पष्ट करने की सार्थक कोशिशें कीं।

Saturday, 17 September 2016

क्या नास्तिक  मुर्ख हैं ???
नास्तिक बनना सरल नहीं है.नास्तिक को धर्म के मार्ग पर चलने वाले जनसाधारण और बुद्धिमान -दोनों का विरोध सहना पड़ता है.तथाकथित ईश्वरीय सत्ता को चुनोती देना,कपोलकल्पित स्वर्ग के सुखों को ठुकराना साधारण बुद्धिमान का काम नहीं है.मूर्ख तो बिना सोचे समझे धर्म के मार्ग पर चल पड़ता है चाहे इन में निरा धोखा ही हो.
नास्तिक को मुर्ख कहने से पहले सोचना चाहे कि आँख बंद करके जनसाधरण के मार्ग पर चलने वाला बुद्धिमान होता है या चलती राह की अच्छाई बुराई सोचकर  नया मार्ग बनाने वाला व्यक्ति ?चलती राह चलने के लिए -मेरे विचार में बुद्धि या तर्क की बिल्कुल आवश्यकता नहीं होती है.बैल ,घोडे,कुत्ते आदि भी बिना किसी निर्देश के दूसरों के पीछे चलने में सफल हो जाते हैं-जबकि नयी राह का निश्चय साधरण आदमी भी नहीं कर पाते ,इस में बुद्धि की अपेक्षा होती है.
#प्रालोभन
आस्तिकता में इतनी सुविधाएँ हैं कि विवेक तथा बुद्धिरहित लोग इधर उधर ही दौडते हैं .बुद्धि को कष्ट देने की आवश्यकता नहीं.किसी प्रकार का विरोध भी नहीं सहना पड़ता और सर झुकाते ही मानो स्वर्ग का रास्ता खुल जाता है.दूसरी ओर नास्तिक के हालात पर विचार कीजिए.उसे स्वर्ग ठुकरा कर नरक में जाने का काल्पनिक भय सहना पड़ता है तथा समाज के राह भूले लोगों का विरोध और तिरस्कार सहना पड़ता है.भीड़ का हिस्सा बनना आसान है और भीड़भाड़ से परे हट कर चलना कठिन और असाधारण है.चलती परंपरागत रीति रिवाजों पर प्रश्नचिन्ह लगाना ,आलोचना करना तथा नया मार्ग तलाश करने में जो दिमागी कसरत करनी पड़ती है -वह क्या मुर्ख के बस की बात है ?साधरण आदमी तो इसका अनुमान भी नहीं लगासकता.बुद्धि की कसौटी पर खरे गिनेचुने में मूर्ख को स्थान नहीं मिल सकता.मूर्ख होना आस्तिकों की ही सेना में संभव है.क्या जनसाधरण को जीवन का कल्पना रहित वास्तविक मार्गदर्शन करनेवाले मूर्ख हो सकते हैं .कदापि नहीं .

Friday, 9 September 2016

STRING OF DIVINE ABSURDITIES !
The orthodox ,not only among the Hindus but among all other religious communities,should realize that social customs,laws and rituals prescribed in their respective scriptures cannot be followed today in their entirety.Today,it serves no purpose to swear by their 'eternalness'. They were not eternal for they have,even while religious bigots keep on harping on them,disappeared slowly but certainly.The 'varnashram dharma' as propounded in the Puranas is virtually impossible to follow;the taboos and restrictions prescribed are humanly impossible to observe and follow.
The Shankracharya,has talked much about the rules of personal hygiene.I herewith give below a rules prescribed in the Puranas and would like to know,how many of followers observe them or can do so.To give an example,the Purnas prescribe a thorough washing and cleaning of the hands,feet and private parts of the body after defecating.The prescribed number of washes are :-
*PADAMPURAN: [Srishtikhand] and VISHNUPURAN : [Tritya ansha]= 21 times.
*BRAHMAVAIVRTA PURAN : [Brahmkhand]=27 times ; for widows=54 times;for Vaishnavas,Brahmrishis and Brahmcharis=108 times.
*NARAD PURAN :[Purvabhag-prathampada]=29 times;for Brahmcharis=58 times;for Vanprasthis= 87 times;for Sanyasis=116 times.
*DEVIBHAGWAT PURAN :[II-1/2] 26 times;[for brahmcharis,Vanprasthis and Sanyasis-twice,thrice and four times this number].
*Since caste prejudice and discrimination has been integral aspect of almost all scriptures, color of clay has been prescribed as under:-white for Brahmans;Red for Kshatriyas;Yellow for Vaishyas and Black for Shudras.
In case gullible and credulous devoted followers follow said prescribed rules for their personal hygiene,among all probabilities,they would be between confused state and madness while remembering the number of washes.

Wednesday, 7 September 2016

"WONDERFUL" VAHAN [VEHICLES] OF 'GOD' AND 'GODDESSES'!
UNMATCHED EVEN TODAY!
*Elephant for Indra.* Bull Nandi for Shiva.*Buffalo for Yama.
*Lion for Durgha as Singh-vahini.*Tiger for Durgha.
*Ram for Agni.*Antelope for Vayu.*Rat for Ganesha.
*Cat for Sasti.* Dog for Virabhadra [supposed emanation of Shiva which destroyed Daksha's sacrifice].*Monster Makara or Parrot for Kamdeva.*Goose for Brahma.*Vulture for Shani.
*Wagtail for Vishnu [mark on its throat is 'thought' to resemble the Shalgrama].*Owl for Kartikeya,Brahma and Laxmi.
*Garuda for Vishnu.

Thursday, 1 September 2016

नई दिल्ली। देश में बढ़ते सड़क हादसों को रोकने का जिम्मा गायों को दिया जाएगा। इसके लिए बड़े पैमाने पर गायों की नियुक्ति कर उन्हें व्यस्त हाईवेज और सड़कों पर तैनात किया जाएगा।
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय के एक सूत्र ने बताया कि अभी देश के सभी शहरों में सड़कों पर गायें जिस तरह से स्पीड ब्रेकर्स के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं, उसी से मंत्रालय को ये आइडिया आया है। इन शहरो में गायें न केवल वाहनों की स्पीड को कंट्रोल करने का कार्य कर रही हैं, बल्कि लोगों द्वारा फेंकी गई पोलिथिन को खाकर मोदीजी के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को सफल बनाने में भी योगदान दे रही हैं।
सूत्र ने कहा कि अभी गायें स्वेच्छा से केवल समाज हित में ये कार्य कर रही हैं। उनकी इसी सेवा के मद्देनजर अब उन्हें आधिकारिक तौर पर नियुक्त करने का प्रस्ताव मंत्रालय ने दिया है। गौरक्षकों की हरी झंडी मिलने के बाद इस पर अमल किया जाएगा।